भोपालमध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने दिया विस समिति से इस्तीफा, आमंत्रण पत्र में पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम नहीं होने से हुए खफा

भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समिति से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व मंत्री सिंह ने मध्यप्रदेश विधानसभा के संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह के आमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का नाम नहीं होने से नाराज होकर अपना त्यागपत्र दिया हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल में संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह, इन मंत्रियों को मिला बेस्ट मंत्री का अवॉर्ड

विधानसभा के प्रमुख सचिव को भेजा इस्तीफा

जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव को इस्तीफा भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 30 वर्षों के राजनीति जीवन के अनुभव के आधार पर स्पष्ट करना चाहता हूं कि मप्र विधानसभा के किसी भी सार्वजनिक आयोजनों के आमंत्रण पत्रों में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रमुखता से अंकित रहता है।

ये भी पढ़ें: सहायक शिक्षक के घर EOW का छापा : करोड़ों रुपए कीमत की जमीन, मकान और वाहन के दस्तावेज मिले

संसदीय परंपराओं के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का अपमान है

विधायक गोविंद सिंह ने आगे कहा कि विधानसभा भवन के निर्माण के भूमिपूजन शिलान्यास तथा लोकार्पण आदि के शिलालेखों में भी नेता प्रतिपक्ष का नाम अंकित किया जाता है, लेकिन संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष का नाम अंकित नहीं किया जाना संसदीय परंपराओं के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का अपमान है। गोविंद सिंह ने लिखा कि विरोध स्वरूप में अपना समिति से त्यागपत्र देता हूं। मेरा त्यागपत्र स्वीकार किया जाए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button