ग्वालियरमध्य प्रदेश

रौद्र रूप में चंबल : बाढ़ में फंसे लोगों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू, CM शिवराज ने कही ये बात

मुरैना जिले में चंबल नदी खतरे के निशान को पार करके रौद्र रूप में आ गई है। दर्जनों गांव डूब में आ गए, जिन्हें पुलिस की टीमें सुरक्षित निकालने में जुट हुई हैं। कई गांव टापू बन चुके हैं, जहां पहुंचने के सारे रास्ते जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का सिलसिला जारी है। मुरैना जिले में सेना के हेलीकॉप्टर से सबसे पहले सरायछौला थाना क्षेत्र के महूखेड़ा गांव में रेस्क्यू किया गया। लोगों को राहत सामग्री भी बांटी गई। चंबल नदी खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर बह रही है।

सावधानी की है जरूरत : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब बाढ़ की स्थिति कई जिलों में सुधार रही है, पानी नीचे उतर रहा है। लेकिन अभी भी भिंड व मुरैना जिलों में चंबल में पानी लगातार बढ़ रहा है। इसका कारण है यमुना जी में पानी का तेज प्रवाह आना। यमुना जी में तेज प्रवाह से पानी आ रहा है जिससे भिंड और मुरैना में चंबल नदी का बैकवॉटर आ रहा है। हम पूरी तौर से सतर्क और सावधान हैं। श्योपुर में चंबल में पानी घटना शुरू हुआ है लेकिन भिंड, मुरैना में बहुत सावधानी की जरूरत है।

सभी टीमें सतर्क हैं : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान, एसपी, कलेक्टर, हमारे मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि सब लगातार सतर्क हैं। मैं भिंड और मुरैना जिलों की जनता से यह अपील करना चाहता हूं कि अभी पानी बढ़ने की संभावना है। इसलिए अपने जीवन की सुरक्षा हेतु वह जिला प्रशासन का आग्रह स्वीकार करें।

निचले स्थान से लोगों को ऊपर लाएं : सीएम

सीएम ने कहा कि दोनों जिलों में जिला प्रशासन लगातार प्रयत्न कर रहा है कि जहां निचले स्थान जहां पानी भरने की संभावना है, वहां से जनता को निकाल कर ऊपर ले आएं। हम बोट से भी लोगों को निकाल रहे हैं, तथा हमने सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की भी व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज विदिशा के बाद पहुंचे सागर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, बोले- नुकसान की भरपाई सरकार करेगी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button