इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन पीएफ घोटाले में पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज सस्पेंड, बाबू के बयान से बढ़ सकती है मुश्किल

उज्जैन। उज्जैन के भैरवगढ़ जेल में पीएफ घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज को सोमवार को जेल मुख्यालय ने सस्पेंड कर दिया। ऊषा पर जेल की वेतन शाखा के बाबू से मिलकर करीब 100 खातों में हेरफेर कर 15 पीएफ के करोड़ रुपए निकालने का आरोप है।

25 मार्च से चल रही पूछताछ

25 मार्च 2023 को पुलिस ने ऊषा राज और बाबू रिपुदमन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रविवार को भी पुलिस ने ऊषा के घर की तलाशी ली और वहां से कई दस्तावेज बरामद किए हैं। आज उसे फिर कोर्ट में पेश किया जाना है।

बाबू ने दिया ऊषा के खिलाफ बयान

पुलिस पूछताछ में रिपुदमन सिंह ने ऊषा राज का नाम लिया है। उसका कहना है कि मैडम के कहने पर ही उसने खातों से नैसे निकाले हैं। उसके मुताबिक मैडम ही पैसों को निकालकर दूसरे खातों में जमा करवाती थीं। रविवार शाम पुलिस ऊषा राज को लेकर उनके भैरवगढ़ स्थित सरकारी आवास पर तलाशी के लिए पहुंची। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान कुछ कमरों के ताले भी तोड़े। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को तलाशी के दौरान गबन कांड से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के अलावा प्रॉपर्टी के कागजात मिले।

संबंधित खबर उज्जैन पीएफ घोटाला : पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज और बाबू रिपुदमन से पूछताछ, कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

2020 से चल रहा था घोटाला

फरवरी 2023 में उज्जैन के भैरवगढ़ जेल में हो रहे घोटाले का सुराग तब लगा जब ट्रेजरी के कर्मचारी ने जेल विभाग के कर्मचारियों की पीएफ राशि जमा की। एक मामले में दो लोगों की राशि एक ही खाते में ट्रांसफर हो रही थी। पहले उसने इसे मानवीय त्रुटि समझा। लेकिन पूरे दस्तावेज जांचे तो कर्मचारी का नाम अलग था लेकिन बैंक खाता वही था। आगे पड़ताल में पता चला कि इसी खाते में जेल विभाग की पीएफ राशि निकालकर जमा कराई जा रही है। उसने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद इस घोटाले की खबर कलेक्टर तक पहुंची। कलेक्टर ने जांच बैठा दी। बैंक खाते काे सीज कर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। तब से 15 करोड़ रुपए के घोटाले की बात सामने आ चुकी है।

(इनपुट : मिथिलेश यादव)

संबंधित खबर उज्जैन पीएफ घोटाला : पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज की मुश्किल बढ़ी, बाबू बोला- मैडम के कहने पर ही पैसे निकाले

संबंधित खबरें...

Back to top button