अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ब्रिटेन में पहली बार 16 साल की लड़की के साथ हुआ वर्चुअल गैंगरेप

जांच अधिकारी बोले- लड़की को शारीरिक चोट नहीं, लेकिन मानसिक प्रताड़ना मिली

लंदन। ब्रिटेन में पहली बार 16 साल की लड़की के साथ वर्चुअल गैंग रेप हुआ। लड़की को मेटावर्स में यौन हमले का सामना करना पड़ा। ब्रिटिश पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता वर्चुअल रिएलिटी गेम खेल रही थी। इस दौरान उसने वीआर (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट पहन रखा था, तभी कुछ अनजान पुरुषों के एक समूह ने कथित तौर पर उसके अवतार के साथ बलात्कार किया। जांच अधिकारियों ने कहा कि घटना में लड़की को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है, लेकिन किशोरी को उसी तरह का मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक आघात झेलना पड़ा है, जैसा किसी पीड़िता को वास्तविक दुनिया में बलात्कार का सामना करते वक्त महसूस होता है।

वर्चुअल दुनिया में लोग नहीं, बल्कि उनके अवतार होते हैं

बता दें, मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है। इस दुनिया में लोग नहीं लोगों के अवतार होते हैं। इसमें हमारी दुनिया की तरह ही हर वो काम हो रहा है, जो हमारी असल दुनिया में होता है। ऐसे में जब कोई यूजर मेटावर्स में साइन इन करता है, तो वह एक वर्चुअल दुनिया में चला जाता है, जहां वह यूजर्स के वर्चुअल अवतार से मिलता है और बातचीत करता है। ऐसे में लड़की के साथ ऐसे ही वर्चुअल अवतार के लोगों ने गैंगरेप किया है, जिससे नाबालिग लड़की सदमे में है।

गृह मंत्री ने कहा- ऐसे अपराधी खतरनाक होते है

ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने मामले में जांच का बचाव करते हुए कहा कि एक बच्ची यौन आघात से गुजरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को वास्तविकता से परे कहकर आसानी से खारिज किया जा सकता है, लेकिन बड़ी बात ये है कि आज के युवा इसमें बहुत हद तक डूबे हुए हैं, जिसकी वजह से ऐसे मामलों का उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से ये भी पता चलता है कि जो लोग वर्चुअल रिएलिटी में किसी बच्ची के साथ ऐसा कर सकते हैं, वो असल दुनिया में भी भयानक चीजें कर सकते हैं।

प्लेटफॉर्म ऐसे अपराधों की जगह नहीं : मेटा

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने 2021 में होराइजन वर्ल्ड्स नाम का एक वर्चुअल रिएलिटी स्पेस बनाया था। यह एक मुफ्त वीआर गेम है। मेटा के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा-हमारे प्लेटफॉर्म पर इस तरह के अपराधों की कोई जगह नहीं है। इससे बचने के लिए हमने अपने यूजर्स के लिए एक पर्सनल बाउंड्री भी बनाई है। ये अनजान लोगों को यूजर के अवतार से कुछ फीट दूरी पर रखती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button