बॉलीवुडमनोरंजन

52 के हुए सोहेल खान : एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी आजमा चुके हैं हाथ, आखिरी बार दबंग 3 में किया था कैमियो

एंटरटेनमेंट डेस्क। 20 दिसंबर 1969 को मुंबई में जन्मे सोहेल खान गुजरे जमाने के मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान के तीसरे बेटे हैं। अभिनेता होने के साथ – साथ सोहेल हिंदी फिल्मों में बतौर निर्देशक और निर्माता काम कर चुके हैं। एक्टर ने 1997 में ‘औजार’ फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और 1998 में आई उनकी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’  बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी।

‘मैंने दिल तुझको दिया’ से किया एक्टिंग में डेब्यू

सोहेल खान ने अपने दोनों बड़े भाई सलमान और अरबाज के साथ मिलकर फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का निर्देशन किया है। साल 2002 में सोहेल ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में सोहेल ने न केवल अभिनय किया, बल्कि इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और निर्माण भी किया।

उतार-चढ़ाव से भरा रहा फिल्मी करियर

सोहेल ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें से अधिकतर फिल्मों में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए। कई फिल्में हिट हुईं तो कई फ्लॉप। सोहेल हैलो ब्रदर, मैंने प्यार क्यों किया, आर्यन और वीर जैसी फिल्मों में नजर आए। बतौर अभिनेता सोहेल खान की आखिरी फिल्म ट्यूबलाइट थी। यह फिल्म साल 2017 में आई थी। आखिरी बार सोहेल सलमान की फिल्म दबंग 3 में कैमियो करते नजर आए थे। फिल्मी करियर के कुछ खास न चलने के कारण सोहेल ने छोटे पर्दे का भी रुख किया, और कई टीवी शो जैसे कॉमेडी सर्कस और छोटे मियां धाकड़ में बतौर जज नजर आए।

सेरोगेसी के जरिए बने दूसरी बार पिता

अपने पहले बेटे निर्वान के जन्म के 10 साल बाद सोहेल और उनकी एक्स वाइफ सीमा खान ने 2011 में दूसरी बार माता-पिता बनने के लिए सेरोगेसी को चुना और बेटे को जन्म दिया। हालांकि, 2022 में सीमा और सोहेल ने तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें- पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, इंफेक्शन की वजह से फॉलो कर रहे स्पेशल डाइट

संबंधित खबरें...

Back to top button