
उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार देर रात हादसा हो गया। उसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल दस्ता ने बस में फंसे यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाला और आग को बुझाने का प्रयास किया। इस हादसे में 17 मजदूर बाल-बाल बचे।
कैसे लगी आग ?
उसराहार के थानाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान की बस जयपुर से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी। रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भरतियां कोठी के पास चलती बस में आग लग गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी है।
ये भी पढ़ें – MCD Election 2022 : बीजेपी ने जारी की 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
जयपुर से नेपाल की ओर जा रही थी बस
रविवार देर रात जयपुर से चलकर नेपाल जा रही स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। आनन-फानन में मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

दूसरे वाहन से रात 12 बजे के बाद नेपाल भेजा
बस में आग लगने के बाद के बारे में कोई भी यात्री सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। बता दें कि बस में सवार लोगों की ओर से बस में आग लगने की बात कही गई और उसके बाद हर कोई अपनी जान बचाने के लिए कूदने में जुट गया। लेकिन, इसी बीच बस में भीषण आग लग चुकी थी। इसलिए मजदूरों का जो सामान बस के अंदर रह गया और पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।