अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

कैलिफोर्निया के जंगलों में फिर भड़की आग, दस हजार एकड़ जलकर खाक, 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आदेश

लॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया के जंगलों में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर भड़क गई है। बुधवार को लॉस एंजिलिस के उत्तरी इलाके ह्यूजेस में भीषण आग भड़क गई। इस आग ने देखते ही देखते करीब 10 हजार एकड़ इलाके को जलाकर खाक कर दिया। आग की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने 50 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घरों को छोड़ने का आदेश दिया है।

कास्टिक झील के पास भड़की आग

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कास्टिक झील के पास इस आग को बुझाने के लिए 4 हजार से अधिक फायर फाइटर्स तैनात किए गए हैं। आग को नियंत्रित करने में तेज हवाएं सबसे बड़ी बाधा बन रही हैं, जो लगभग 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैल रही है कि हर तीन सेकेंड में एक फुटबॉल मैदान जितना क्षेत्र जलकर राख हो रहा है।

सैटेलाइट डेटा से आग का पता चला

सैटेलाइट डेटा के अनुसार, बुधवार सुबह 10:45 बजे कास्टिक झील के पास आग का पहला संकेत मिला। इससे पहले 7 जनवरी को लॉस एंजिलिस के आसपास के दक्षिणी जंगलों में आग लगी थी, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी।

कैलिफोर्निया में सूखे और गर्मी से बढ़ती आग की घटनाएं

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगना नई बात नहीं है। पिछले कई सालों से सूखे और नमी की कमी के कारण यह इलाका आग की चपेट में रहता है। गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगना आम बात हो गई है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में यह घटनाएं हर मौसम में होने लगी हैं।

पिछले 50 सालों में 78 से ज्यादा बार लगी आग

बीते 50 वर्षों में कैलिफोर्निया में 78 से अधिक बार जंगलों में भीषण आग लग चुकी है। जंगलों के पास रिहायशी इलाकों के बढ़ने से आग लगने पर जान-माल का खतरा बढ़ गया है। 1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग को कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग माना जाता है। इस आग ने 83 हजार एकड़ इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था और लगभग 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- लेबनान : हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या, चार दिन बाद खत्म हो रहा है सीजफायर डील, इजराइल पर शक

संबंधित खबरें...

Back to top button