
बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक के खिलाफ प्रयागराज में एफआईआर दर्ज हुई है। प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवक पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में आरोपी ने धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी की थी और उन्हें मारने की धमकी तक दी थी।
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम सरकार को जान का खतरा! ‘धीरेंद्र शास्त्री तेरहवीं की तैयारी करो’, चचेरे भाई को मिली जान से मारने की धमकी
विश्व हिंदू परिषद ने उठाया बड़ा कदम
जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाले अजय मोहन कुशवाहा नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बता दें कि युवक ने सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पूरे मामले में धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल, पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।