शिक्षा और करियर

CLAT Admit Card 2022 : कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस साल क्लैट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

कब होगी परीक्षा ?

इस वर्ष कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाना है। बता दें कि ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इस परीक्षा के द्वारा देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर जानें से पूर्व अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ध्यान से रख लें।

जानें CLAT 2022 का परीक्षा पैटर्न

  • CLAT PG परीक्षा के लिए कुल 120 प्रश्न और CLAT UG के लिए 150 प्रश्न होते हैं।
  • CLAT में 5 खंड हैं – क्ंवाटेटिव टेक्नीक, इंग्लिश, करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग आदि।
  • परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाता है।
  • परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की जिज्ञासा, शंका के समाधान के लिए उम्मीदवार परीक्षा संयोजक कार्यालय से ई-मेल [email protected] और फोन नंबर 080-47162020 पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

नेशनल लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम है CLAT

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एक नेशनल लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम है। बता दें कि ये 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) और कई अन्य CLAT संबद्ध लॉ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में ऑफर किए जाने वाले अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

ऐसे करें डाउनलोड ?

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • CLAT पंजीकरण संख्या / आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़ें- NEET PG 2021 : नीट-पीजी की स्पेशल काउंसलिंग की मांग खारिज, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

संबंधित खबरें...

Back to top button