टेक और ऑटोमोबाइल्स

अमेरिका में Apple यूजर्स को इसी माह से मिलेगी आईक्लाउड बेस्ड डेटा सिक्योरिटी सर्विस, कंपनी ने कहा- यह पूरी तरह सुरक्षित

बोस्टन। डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर एप्पल आई क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विस ला रही है। गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसके क्लाउड बेस्ड ग्लोबल ‘स्टोरेज’ सिस्टम पर यूजर्स ने जो भी आंकड़े रखे हैं, उनमें से लगभग पूरे आंकड़ों को वह पूरी तरह से सुरक्षित रखने की पेशकश करेगी। इनकोड रखे गए इन आंकड़ों तक संबंधित पक्षों को छोड़कर किसी की रीच नहीं होगी। कंपनी के इस कदम से हैकर, जासूसों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए यूजर्स की संवदेशील जानकारियां हासिल करना बहुत कठिन हो जाएगा।

नहीं मिल सकेगी यूजर्स की जानकारी

एप्पल की ‘आईमैसेज’ और ‘फेसटाइम’ कम्युनिकेशन सर्विसेस पूरी तरह से एंड-टु-एंड इन्क्रिप्टेड होती हैं। अपने गैजेट्स को ‘अनलॉक’ करने को लेकर एफबीआई समेत अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कंपनी का कई बार विवाद भी हो चुका है। हालांकि ग्राहक एप्पल की ‘आईक्लाउड’ सेवा पर जो भी डेटा रखते हैं (तस्वीर, वीडियो और चैट समेत) उन्हें इनकोड रूप में नहीं रखा जाता और इस वजह से ये आंकड़े उतने सुरक्षित नहीं होते। कंपनी ने कहा कि ‘आईक्लाउड’ के लिए एडवांस्ड डेटा सिक्योरिटी सर्विस अमेरिका के यूजर्स को इस वर्ष (2022) के अंत तक और अन्य देशों के लोगों को 2023 की शुरुआत में मिलने लगेगी। भारत में यह सेवा कब शुरू होगी, इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button