ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Fighter Song Out : रिलीज हुआ फाइटर फिल्म का पहला गाना ‘शेर खुल गए’, दीपिका-ऋतिक की केमिस्ट्री ने लगाई आग; एक्टर के धांसू डांस मूव्स ने जीता फैंस का दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए‘ रिलीज हो गया है। इस 2 मिनट 48 सेकंड के गाने में ऋतिक और दीपिका ने अपनी दमदार केमिस्ट्री और डांस मूव्स से ऐसी आग लगाई कि आप वीडियो पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। एक्टर के धांसू डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

ऋतिक-दीपिका ने लगाई आग

टीजर के बाद फिल्म फाइटर का पहला गाना “शेर खुल गए” रिलीज हो चुका है। डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर ऋतिक रोशन कभी भी अपने डांस को लेकर दर्शकों को निराश नहीं करते हैं। लेकिन, इस सॉन्ग में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी डांस से दर्शकों को सरप्राइज करने में फेल नहीं हुईं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने डांस के साथ फ्लोर पर आग लगा दी है। इस गाने में उनके डांस मूव्स बेहद शानदार हैं।

गाने के बारे में

शेर खुल गए गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं। इस गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को-सीजर की जोड़ी ने की है। गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी दिखाई दे रहे हैं। देखें VIDEO…

एक्टर के डांस मूव्स पर फैंस का या दिल

फैंस को फिल्म फाइटर का गाना बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन, जिस चीज ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है… वह है सॉन्ग के डांस मूव्स और ऋतिक रोशन। एक फैन ने कमेंट किया- ऋतिक के डांस परफॉर्मेंस ने आग लगा दी।

दूसरे ने लिखा- ऋतिक क्या डांस था, हम आपसे नजरें नहीं हटा सकते।

तीसरे ने लिखा- कोई भी ऋतिक को डांस में नहीं हरा सकता, क्या शानदार परफॉर्मेंस है।

जानें फिल्म के बारे में

फिल्म में ऋतिक के कैरेक्टर का नाम ‘पैटी’ है। वहीं, दीपिका ‘मिन्नी’ और अनिल कपूर ‘रॉकी’ का रोल निभा रहे हैं। फिल्म भरपूर एक्शन दिखाने वाली है। फाइटर पायलट और फाइटर प्लेन्स के कई होश उड़ा देने वाले सीन फिल्म में देखने को मिलेंगे, जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, फिल्म ‘फाइटर’ का बजट करीब 250 करोड़ रुपए है। ‘फाइटर’ को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी पूर्व आर्मी अफसर और राइटर रेमन के साथ मिलकर लिखी है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फाइटर फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिद्धार्थ आनंद अब तक पठान और वॉर जैसी फिल्में का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज ने किया है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Fighter Teaser Out : हर उड़ान वतन के नाम! अब जमीं नहीं आसमां पर होगा वॉर, ऋतिक रोशन ने फाइटर बन भरी उड़ान; एरियल एक्शन देख थम जाएंगी सांसे

संबंधित खबरें...

Back to top button