इंदौरमध्य प्रदेश

बड़वानी के आदिवासी हॉस्टल में 3 साल से छात्राओं को नहीं मिले कंबल, वॉर्डन पर बुरे बर्ताव का आरोप; SDM से शिकायत के बाद कमेटी करेगी जांच

बड़वानी। जिले से 15 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी छात्रावास में असुविधाओं को लेकर स्टूडेंट्स शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट शिकायत करने पहुंची। इसके साथ ही उन्होंने वॉर्डन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं एसडीएम ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि, जिला मुख्यालय से टीम भेजकर मामले की जांच करवाई जाएगी।

कहां का है मामला?

मामला जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर अंजड़ नगर में संचालित शासकीय कन्या आदिवासी सीनियर छात्रावास का बताया जा रहा है। शनिवार सुबह वहां की करीब 20 छात्राएं जिला मुख्यालय के सेगांव स्थित नए कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंची। उसी दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीएम घनश्याम धनगर ने छात्राओं को कलेक्ट्रेट जाते देख उन्हें रोका और कलेक्टर कार्यालय आने की वजह पूछी।

नहीं मिली सुविधाएं… वार्डन करती है बुरा बर्ताव

हॉस्टल की एक छात्रा ने बताया कि, उन्होंने साल 2019 में छात्रावास में दाखिला लिया था। उस दौरान ब्लैंकेट व अन्य सुविधाओं के लिए राशि मिली थी, जो हमने हॉस्टल वॉर्डन को दे दी थी। 23 छात्राओं में से अब तक सिर्फ 10 छात्राओं को ही सामग्री मिली। ऐसे में 13 छात्राएं को अब तक ब्लैंकेट कीट नहीं मिली और मांगने पर केवल आश्वासन दिया जाता है। इसके अलावा छात्राओं ने बताया कि, हॉस्टल वॉर्डन का छात्राओं के प्रति व्यवहार भी अच्छा नहीं है, वो अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं।

वॉर्डन को दिए थे 5875 रुपए

छात्रावास की 23 छात्राओं ने साल 2019 में कक्षा 9 में प्रवेश लिया था। इस समय उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में 5875 रुपए मिले थे, जो छात्राओं ने निकालकर वॉर्डन को दे दिए थे।

एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन

एसडीएम ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि आज जिला मुख्यालय से टीम भेजकर मामले की जांच करवाएंगे। उन्होंने कलेक्टर को जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त से चर्चा कर जांच दल का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button