ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

तीसरे चरण में राजा, महाराजा और मामा का राजनीतिक भविष्य दांव पर

आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, मतदान 7 मई को

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार की शाम 6 बजे से चुनावी शोरा थम जाएगा। प्रदेश की 9 सीटों के लिए होने जा रहे मतदान में दिग्विजय सिंह (राजा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (महाराजा) और शिवराज सिंह चौहान (मामा) का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद होगा।

प्रदेश में तीसरे चरण में प्रदेश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें शामिल हैं। पहले, दूसरे में 6-6 लोकसभा में मतदान हुआ था और चौथे चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। 7 मई को होने जा रहे चुनाव में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। गौरतलब है कि बैतूल में बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद आयोग को इस लोकसभा में दूसरे से तीसरे चरण में चुनाव कराना पड़ा।

अब वोटर्स को मतदान केंद्र तक पहुंचाने पर फोकस

दो चरणों में पिछले वर्ष से कम हुए मतदान के बाद अब आयोग कुछ ज्यादा सक्रिय है। लोगों के घर पीले चावल बांटने के साथ शादी जैसे कार्डों का वितरण कर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया गया है। वोटर्स को मतदान के दिन पोलिंग बूथों तक पहुंचाने का काम बीएलओ और सेक्टर अधिकारियों को सौंपा गया है। आयोग को उम्मीद है कि सभी 9 लोकसभा क्षेत्रों में 70 फीसदी से अधिक मतदान होगा।

तीन दिग्गजों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण इसलिए…

  • दिग्विजय सिंह : तीन दशक बाद अपने गृहक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 का चुनाव हार चुके थे। क्षेत्र की जनता को प्रचार के दौरान कहा‘ आखिरी चुनाव लड़ रहा हूं।’
  • शिवराज सिंह चौहान : लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अब दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद। बहनों के भरोसे बड़ी लीड का लक्ष्य।
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया : 2019 का चुनाव हार चुके थे। लोकसभा का चुनाव जीतना प्रतिष्ठा का सवाल।

चौथे चरण में 21 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरे 1,710 उम्मीदवारों में से 21 प्रतिशत ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा।

एडीआर और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने कुल 1717 उम्मीदवारों में से 1710 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 360 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button