
राजीव सोनी/भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा ने लोकसभा की सभी 29 सीटों पर कमल खिलाकर नया रिकार्ड तो कायम कर लिया लेकिन ग्वालियर अंचल में जीत का अंतर घटने से पार्टी चिंतित भी है। खासतौर पर ग्वालियर, भिंड और मुरैना संसदीय क्षेत्र में पिछले दो चुनावों की तुलना में हार-जीत का अंतर काफी कम हो गया। सत्तासं गठन के नेताओं के साथ भाजपा हाईकमान की हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा। इसके लिए चुनाव प्रबंधन, लोकसभा प्रभारी, प्रत्याशियों से लेकर क्षेत्रीय नेताओं से भी पूछताछ की गई। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की मौजूदगी में हुई सत्तासं गठन के प्रमुख नेता, चुनाव प्रभारी और क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में तीनों सीट के अलावा अन्य क्षेत्रों की रिपोर्ट तलब की।
इन तीन सीटों पर चिंता
ग्वालियर, भिंड और मुरैना सीटों पर वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव की जीत भाजपा के लिए मौजूदा चुनावी बढ़त से ज्यादा थी। इन तीनों सीटों की 24 विधानसभाओं में ज्यादातर में मार्जिन कम देखा गया। 2019 में भाजपा को तीनों संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की मात्र तीन सीटों सबलगढ़ (ग्वालियर), भितरवार और डबरा (ग्वालियर) में ही हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भाजपा को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की 3, भिंड में 2 और मुरैना की 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की तुलना में काफी कम वोट मिले।
नेताओं से मांगा जवाब
हाईकमान ने असंतोष जताते हुए इस मुद्दे पर क्षेत्रीय नेताओं से जवाब तलब किया है। यह भी पूछा है कि जब पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना है, तब इन क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार खिसकने की मुख्य वजह क्या रही। इन कारणों की डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में जीत के मार्जिन में भी कमी आई है। सबलगढ़ में छह महीने पहले भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 9805 मतों से जीत दर्ज की थी लेकिन मौजूदा लोस चुनाव में पार्टी का जनाधार वहां 13010 माइनस में चला गया।
छह महीने में गिर गया भाजपा का जनाधार
भिंड लोस सीट के तहत सेवढ़ा विस में भी यही स्थिति बनी, वहां छह महीने पहले भाजपा की लीड ढाई हजार थी इस बार कांग्रेस ने 4908 मतों की बढ़त ले ली। जौरा में भी जीत का अंतर 30 हजार से गिरकर 11 हजार पर आ गया। हालांकि अंबाह सीट विस चुनाव में भाजपा ने गंवा दी थी। लोस चुनाव में वहां भाजपा ने 500 मतों की बढ़त हासिल की।
सांसदों ने दिया फीडबैक
बुधवार को ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह और भिंड सांसद संध्या राय ने भाजपा मुख्यालय आकर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश को पूरे क्षेत्र का फीडबैक दिया था।
पार्टी सभी बूथों का आकलन कर रही है। सरकार ने विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिन विसक्षेत्रों में स्थानीय और राजनीतिक समीकरण के चलते वोट कम मिले वहां हम अगली बार दो तिहाई बहुमत हासिल करेंगे। – डॉ हितेष वाजपेयी, प्रवक्ता मप्र भाजपा