ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid रेंज भारत में हुई लॉन्च, कमाल के फीचर्स के साथ देती है शानदार माइलेज

नई दिल्ली। Yamaha Motor India ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई हाइब्रिड स्कूटर RayZR को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को दो वेरिएंट RayZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid में पेश किया गया है। दोनों स्कूटर में एक जैसे एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 cc ब्लू कोर इंजन मिलता है। यह इंजन 5,000 rpm पर 10.3 Nm का टार्क और 6,500 rpm पर 8.2 PS का अधिकतम पावर जनरेट करता है। कंपनी ने इन्हें दिल्ली में 76,830 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च करने की घोषणा की है।

7 कलर ऑप्शन्स में है उपलब्ध

कंपनी का कहना है कि स्ट्रीट रैली मॉडल 18 से 25 साल तक के युवाओं के लिए उपयुक्त होगा। इसे कंपनी ने थोड़ा स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है। वहीं Ray ZR स्कूटर को खा सकर 18 से 40 साल के आयुवर्ग वाले महिला-पुरुष को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये स्कूटर कुल 7 रंगों के साथ बाजार में पेश की गई है, जिसमें से कुछ रंग नए भी हैं।

SMG सिस्टम से हैं लैस

Yamaha ने अपने इस स्कूटर में 125cc की क्षमता का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 10.3Nm का टॉर्क और 8Hp की पावर जनरेट करता है। इसमें दिया गया हाइब्रिड सिस्टम स्कूटर के माइलेज को और भी बेहतर बनाता है। इसका कुल वजन 99 किलोग्राम है। ये दोनों मॉडल Yamaha के स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) सिस्टम से लैस हैं। कंपनी का कहना है कि SMG सिस्टम चढ़ाई वाले रास्तों पर राइडिंग के समय डगमगाने के कारण होने वाली असुरक्षा को कम करता है।

फीचर्स

RayZR 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क संस्करण) और स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड में Yamaha का ब्लूटूथ-इनेबल मोटरसाइकिल कनेक्ट-X एप भी दिखता है। जो कि कॉलबैक, राइडिंग हिस्ट्री, लोकेट माई व्हीकल, पार्किंग रिकॉर्ड और हैजर्ड सहित कई सुविधाजनक फीचर्स प्रदान करता है। इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, एलईडी पोजिशन लाइट, पास स्विच, पावर असिस्ट इंडिकेटर, वाइड 110 मिमी रियर टायर, सीट ओपनर के साथ मल्टी-फंक्शन की और एक बड़ा 21-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी मिलता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button