जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जानलेवा बनी सेल्फी, उमरिया में पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा, 2 युवतियों समेत 4 की डूबने से मौत

उमरिया।  सेल्फी और रील का शौक जानलेवा होता जा रहा है। हालिया मामला उमरिया में सामने आया है। यहां पाली थाना अंतर्गत सोन नदी में सेल्फी लेने के दौरान हुए एक हादसे में चार युवाओं की मौत हो गई। मृतकों में दो युवतियां और दो युवक शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और गहरे पानी में से चारों की लाश बाहर निकाली। इन शवों  को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

सेल्फी बनाते समय फिसला पांव

पुलिस को प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि बुधवार को उमरिया के पाली थाना अंतर्गत ग्राम चौरी में पिकनिक मनाने के लिए कुल आठ युवा पहुंचे थे। इनमें से एक युवती सेल्फी लेने के लिए पानी में उतरी, जहां उसका पैर स्लिप हो गया और वह पानी में डूबने लगी। युवती की चीख सुनकर उसे बचाने के लिए बाकी लोग भी पानी में उतरे, जिनमें से तीन अन्य भी नदी के गहरे पानी में डूब गए।

मृतकों में सगी बहनें भी

इस हादसे में जान गंवाने वाली मृत युवतियों में दो सगी बहनें पलक और पायल हैं। ये दोनों शहडोल की रहने वाली हैं। इसके अलावा शहडोल के ही पंकज सिंह और शशांक श्रीवास्तव की भी इस हादसे में मौत हुई है। पाली पुलिस थाने के प्रभारी मदन लाल मरावी के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेजा गया है और घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। ये चारों अपने दोस्तों के साथ शहडोल से पिकनिक मनाने के लिए आए थे।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

पिछले साल 1 अप्रैल को छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा से देवरानी दाई में पिकनिक मनाने गए एक युवती और दो युवकों की कुंड में डूबने से मौत हो गई थी। ये हादसा भी सेल्फी लेते समय ही हुआ था। गोताखोरों की मदद से तीनों को बेहोशी की हालत में कुंड से निकाला गया था लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें – Chhindwara : कुंड में डूबने से 3 की मौत, सेल्फी लेते समय फिसला युवती का पैर… बचाने में दो युवक भी डूबे, पिकनिक मनाने गए थे

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button