राष्ट्रीय

फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब यह वक्त नई पीढ़ी को कमान सौंपने का है। पार्टी के संस्थापक और फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के 117वें जन्मदिन 5 दिसंबर को नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को अध्यक्ष बना दिया जाएगा।

फारूक अबदुल्ला ने क्या कहा ?

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा। पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा। अब समय आ गया है कि नई नस्ल इस जिम्मेदारी को संभाले। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का कोई भी मेंबर इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।

बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की कमान 1983 में संभाली थी। तब से लेकर आज तक वह जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बहुत सक्रिय रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से वह अपने अच्छे संबंध बताते हैं। हालांकि, उनकी पार्टी की राजनीति राज्य के बाहर ज्यादा नहीं पनपी। वह कश्मीर के नेता ही कहलाए।

कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा संदेश

पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ते समय फारूख की आंखें नम थीं। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को अपने क्षेत्र में हर घर तक पार्टी की पहुंच को बनाना होगा। इसके लिए उन्हें लोगों के बीच जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे कैडर को प्रशासन और आम जनता के बीच पुल की तरह काम करना होगा। जब हम हमारे हकों के लिए शांति से लड़ रहे है, उस समय हमें जन कल्याण पर भी ध्यान देना होगा।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button