भोपालमध्य प्रदेश

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने खुदकुशी की, मरने से पहले बनाए वीडियो में सीनियर पर गंभीर आरोप लगाए

भोपाल के अशोका गार्डन इलाके का मामला, परिजन के बयान लिए जाएंगे

पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। अशोका गार्डन में फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन मरने से पहले युवक ने दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, जिसमें उसने सीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

एसआई दयाशंकर सिंह ने बताया कि शिवनगर, हिनौतिया निवासी कार्तिक यादव (25) बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शनिवार रात भोजन करने के बाद वह रोजाना की तरह छत पर चला गया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे छत पर निर्माणाधीन कमरे में वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले की जांच कर रहे एसआई सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो परिजनों से मांगे गए हैं। सोमवार को उनके बयान लिए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मरने से पहले बनाए गए वीडियो में बताई परेशानी

फांसी लगाने से पहले कार्तिक ने दो वीडियो बनाए थे। पहले वीडियो में उसने बताया कि अमन इंटरप्राइजेज से मैंने 26 हजार की एलईडी टीवी फाइनेंस कराई थी। मेरे सीनियर दीपक चौधरी ने अपने पिता के कार्ड से एलईडी फाइनेंस करवाई थी। उन्होंने कहा था कि मैं किस्तें चुका दूंगा, तुम मुझे हर महीने पैसे देते रहना। मैंने छह माह तक हर माह 4-4 हजार रुपए दिए। फिर 2 हजार रुपए।

इन्होंने कई लोगों को इसी तरह से फाइनेंस कराया और किस्तें नहीं भरी। मेरे भोलेपन का फायदा उठाया। आज मुझे बुलाया गया। मैंने डीलर से कहा कि मैंने इन्हें पूरे पैसे दे दिए हैं। लेकिन दीपक अपनी बात से मुकर गया है। डीलर ने मुझे 26 हजार रुपए की जगह 1 लाख रुपए भरने के लिए बोला है। डीलर ने कहा कि पैसे नहीं दिए तो 420 की सजा कराएंगे। मैं यह पैसा नहीं भर सकता, क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया।

माता-पिता से मांगी माफी

कार्तिक ने दूसरे वीडियो में कहा कि मम्मी तुमने वो वीडियो देख लिया होगा। खुद और पापा को संभालना। बॉबी मेरे भाई तुझे अब इन दोनों को देखना है। मैं भूल गया था, मेरे भोलेपन का फायदा उठाया गया है। मैंने कुछ गलत नहीं किया। आप लोग सोच रहे होंगे कि जब गलत नहीं किया तो सुसाइड क्यों की। मैं बहुत खुश था। नई जॉब लगी है, इंसेंटिव आता है। सैलरी अच्छी है। खुश था और कुछ नहीं। मुझे मम्मी-पापा के सपने पूरा करना था। जीवन में मैंने बहुत गलती की, मेरे मम्मी-पापा माफ करते रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button