इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पुलिस अधिकारी ने पहले किया इंकार, फिर 2 दिन बाद गिरफ्तार कर भेजा जेल; अन्नपूर्णा थाने के अंदर बदमाशों ने बनाया था VIDEO

इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके ऑडियो में जेल हमारा ससुराल, मौत हमारी महबूबा और हथकड़ी हमारा जेवर है सुनाई दे रहा है। पहले तो पुलिस अधिकारी इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कहते रहे। वहीं अब इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला

गुरुवार 20 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था और वायरल वीडियो में एक आरोपी मयंक वाघमारे का नाम भी सामने आया था। लेकिन पुलिस के आला अधिकारी और थाना प्रभारी से जब इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि, वायरल वीडियो अन्नपूर्णा थाने का नहीं है।

हालांकि, थाना प्रभारी ने यह जानकारी जरूर दी थी कि, जो व्यक्ति वीडियो में दिख रहा है वह इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर अपराध भी दर्ज हैं। लेकिन 10 महीनों से अपराधी को थाने नहीं लाया गया है। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी द्वारा मामले की जांच करवाई जा रही थी। जिसके बाद शनिवार रात वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी मयंक, विशाल और उनके अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया।

वीडियो पर 78 हजार लाइक

जिस वक्त यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उस वक्त अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल वर्मा, एसीपी बीपीएस परिहार से भी चर्चा की गई थी। लेकिन इस घटना को लेकर दोनों ही अधिकारियों ने साफ इनकर कर दिया था कि यह हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है। वहीं दूसरी ओर यह जानकारी सामने आई थी कि यह वीडियो अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का ही है जहां पर थाने के अंदर आरोपियों को बिठाया जाता है। वहीं पर सभी आरोपी बैठे हुए थे और यह रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस वीडियो में लगभग 78 हजार लाइक भी उन्हें मिले थे। इस रील को उन्होंने जेल ससुराल, मौत महबूबा, हथकड़ी जेवर वाले एक गाने के साथ डाला था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button