इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खरगोन : फुटवियर दुकान में आग लगने से परिवार झुलसा, महिला की हालत गंभीर; दीपक जलाने के बाद हुआ हादसा

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में एक फुटवियर की दुकान में आग लग गई, जिसमें पूरा परिवार आग में झुलस गया। ऊन थाना क्षेत्र के केली गांव में शनिवार को सुबह करीब 9 बजे दुकान में दीपक लगाने के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें दंपति समेत 2 बच्चे झुलस गए। महिला 70 प्रतिशत तक झुलस गई है। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। बाकी घायल खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

महिला ने दुकान में की पूजा…

जानकारी के अनुसार, महिला ने दुकान में दीया जलाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह काम में लग गई। तभी अचानक से आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग पुरी दुकान में फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटे देखकर आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन दुकान में मौजूद दो बच्चे, महिला और पुरुष झुलस गए, सभी को जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन महिला की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। जबकि, तीन घायलों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

आग में परिवार झुलसा

पुलिस के अनुसार, दुकान में मौजूद कन्हैया मिश्रीलाल (35), पत्नी पुष्पाबाई (30), बेटा रुद्रांश (5) और बेटी वेदांशी (3) आग में झुलस गए हैं। महिला को इंदौर रेफर किया है। वहीं बताया जांच है कि फुटवियर दुकान से खुला पेट्रोल भी बेचा जा रहा था। दीपक की आग पेट्रोल तक पहुंची और हादसा हो गया। दुकान पूरी तरह जल गई।

ये भी पढ़ें- इंदैर के SGSITS कॉलेज में हंगामा : छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद, एक दूसरे पर की पत्थरबाजी; शराब की बॉटल भी मारी, एक छात्र की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button