भोपालमध्य प्रदेश

गुना में फर्जी एनकाउंटर ? जिला न्यायालय में याचिका दायर, इस तारीख को होगी सुनवाई

मध्यप्रदेश के गुना जिले में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद हुए एनकाउंटर पर अब सवाल उठना शुरू हो गया है। गुना निवासी समाजसेवी कृष्ण कुमार रघुवंशी ने CJM कोर्ट में याचिका दायर कर इस एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की है। याचिका में पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर सवाल उठाए गए हैं।

मामले में कब होगी सुनवाई ?

रविवार को दायर की गई याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने ताकतवर लोगों को बचाने के मकसद और सबूत मिटाने के लिए एनकाउंटर किया है। हालांकि, CJM आदित्य सिंह की कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। इस मामले में 17 मई को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- गुना हत्याकांड Update: सीएम शिवराज ने ग्वालियर IG को हटाया, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ देने का ऐलान

पुलिस पर लगाया ये आरोप

दायर की गई याचिका में पुलिस पर ये आरोप लगाया गया है कि, पुलिस ने रसूखदार लोगों को बचाने और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य ये एनकाउंटर किए हैं। इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

कानून ये कहता है कि…

याचिका में उल्लेख किया गया है कि बिना किसी जांच-पड़ताल, बिना गिरफ्तारी के एनकाउंटर बताकर तीन लोगों की हत्या की गई है। जबकि, कानून ये कहता है कि किसी भी घटना में अगर कोई व्यक्ति शामिल है तो उसे गिरफ्तार कर 24 घंटे में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है।

ये भी पढ़ें- गुना हत्याकांड : गिरफ्तार शिकारियों का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली; आरोपी भागने की कर रहे थे कोशिश

सीआईडी जांच कराने की मांग

दायर की गई याचिका में इस पूरे मामले की जांच सीआईडी से या किसी दूसरे पुलिस स्टेशन की टीम से करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही धारा 176 का हवाला देते हुए पुलिस फायरिंग में हुई हर एक मौत की मजिस्ट्रियल जांच की मांग भी की गई है।

जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस की अलग-अलग टीमों को बिदोरिया, भोडनी, बजरंगगढ़ के जंगलों में सर्चिंग में लगाया गया है। बिदोरिया गांव में दो अलग-अलग थानों की पुलिस के अलावा STF, SAF, QRF की 2 कंपनी तैनात की गई हैं।

ये भी पढ़ें- गुना हत्याकांड : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ आरक्षक को दी अंतिम विदाई, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

संबंधित खबरें...

Back to top button