गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Facebook, Instagram, Whatsapp हुआ डाउन, हजारों लोगों का अकाउंट हुआ बंद; यूजर्स परेशान

नई दिल्ली। एक बार फिर से Facebook, Instagram और Whatsapp डाउन हो गया है। हजारों यूजर्स को इन ऐप्स पर लॉगइन करने में दिकक्त आ रही है। दुनिया की तमाम साइट्स के आउटेज को ट्रैक करने वाले डाउनडिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब 2 घंटे तक ये तीनों साइट ठप रहीं। Meta ने इस बड़े आउटेज पर अभी कुछ नहीं कहा है।

क्या भारत में भी यूजर्स को आई परेशानी

इंस्टाग्राम को लेकर 13,000, फेसबुक को लेकर 5,400 और व्हाट्सएप को लेकर 1,870 यूजर्स ने शिकायत की है। भारत में Facebook, Instagram और Whatsapp अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं, हालांकि अमेरिका समेत कई देशों के यूजर्स को Facebook, Instagram और Whatsapp के साथ दिक्कत हो रही है।

यूजर्स हुए परेशान

डाउनडिटेक्टर.कॉम के अनुसार, फेसबुक के मामले में 66% रिपोर्टें वेबसाइट संबंधी थीं, 23% ऐप से संबंधित समस्याओं को दिखा रही थीं और 11% ने सर्वर-आधारित समस्याओं के बारे में सूचित किया था।

इंस्टाग्राम पर 62% उपयोगकर्ताओं ने समस्याओं की रिपोर्ट ऐप के माध्यम से की, जबकि 19% यूजर्स को वेबसाइट में समस्या आ रही थी। वहीं व्हाट्सएप के मामले में 49% रिपोर्टें ऐप संबंधित थीं और 27% समस्याएं सर्वर कनेक्शन से जुड़ी थीं, अन्य 24% को वेबसाइट में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पिछले महीने भी डाउन हुआ था Instagram

इससे पहले पिछले महीने की शुरुआत में ही Instagram डाउन हुआ था। उस दौरान 56 फीसदी यूजर्स को Instagram एप के साथ दिक्कत हुई थी, जबकि 23 फीसदी यूजर्स को लॉगिन में परेशानी हो रही थी। 21 फीसदी यूजर्स ने सर्वर एरर की शिकायत की थी। इंस्टाग्राम के अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी आउटेज की शिकायत की थी। फेसबुक यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी।

वहीं 21 मई को भी Instagram कई घंटे ठप रहा था। एक टेक्निकल बग आने के कारण ऐसा हुआ था। इस बग के कारण पूरी दुनिया में 1,80,000 यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए थे। Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक केवल अमेरिका में 1,00,000 यूजर्स, कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 यूजर्स प्रभावित हुए थे।

ये भी पढ़ें- Instagram फिर से हुआ डाउन : एक महीने में दूसरी बार ठप पड़ीं सेवाएं, Twitter पर यूजर्स ने शेयर किए मीम्स

संबंधित खबरें...

Back to top button