राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली में उखड़े पेड़… सड़कें हुईं जाम, देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में मौसम का रुख बदल गया है। एक तरफ राजधानी दिल्ली में तेज आंधी और बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीं राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज प्री-मानसून का असर देखने को मिल सकता है। बता दें कि, बुधवार से नौतपा शुरू हो रहे हैं। इस दौरान फिर से तापमान बढ़ने की आशंका है।

अचानक कैसे बदल गया दिल्ली का मौसम

दिल्ली में दिल्ली-NCR में सुबह चार बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए, जिसकी वजह से सड़कें जाम हो गईं। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही है, जो कि कल तक सक्रिय रहेगा। आंधी-बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।

राजस्थान में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद एक्टिव हुए नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आंधी के साथ बारिश हो रही है, जो अगले 48 घंटे तक एक्टिव रहेगा। राजधानी जयपुर समेत 16 जिलों में अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 4 जिलों में ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है।

नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारा, धौलपुर, दौसा, करौली, टोंक, कोटा, चूरू, सवाई माधोपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर और जोधपुर में नजर आएगा।

MP के इन इलाकों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में भी मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं। प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई है। इसे प्री-मानसून एक्टिविटी के तौर पर देखा जा रहा है। भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर, चंबल, कटनी, उमरिया, बालाघाट, शहडोल, ग्वालियर, अनूपपुर, दतिया और शिवपुरी में शाम तक हल्के बादल और गरज-चमक हो सकती है। अगले तीन से चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें- Mausam Update : MP में बादलों ने डाला डेरा, इन 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें प्रमुख शहरों का तापमान

बिहार के इन जिलों में तेज बारिश के आसार

बिहार के कई जिलों में प्री-मानसून के कारण गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ओले के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

यूपी के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं यूपी के कई इलाकों में अचानक चली तेज आंधी और बारिश के चलते सैकड़ों पोल, पेड़ व छप्पर गिरने से कई जगह आवागमन ठप हो गया। मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बदलते मौसम की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रविवार को भी आंधी के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं।

देश के कई हिस्सों में दिखेगा प्री-मानसून इफेक्ट

  • पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश कुछ हिस्सों में अलग-अलग ओलावृष्टि गतिविधियों के साथ धूल भरी आंधी, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
  • उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
  • कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button