क्रिकेटखेलताजा खबर

रोमांचक महा मुकाबले में बुमराह चमके, भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सबसे कम स्कोर बनाकर भी जीती बाजी

प्रॉविडेंस। ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को छह रन से हराया। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में अब भारत और पाकिस्तान के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पाकिस्तान को सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह 3 विकेट और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।

विश्व कप में पाकिस्तान को 8वीं बार हार का स्वाद चखाया

टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार शिकस्त दी है। अब तक दोनों देशों में वर्ल्ड कप में 9 बार मुकाबले हुए हैं जिनमें से पाकिस्तान 1 मैच ही जीता है। रविवार को खेले गए मुकाबले में बुमराह (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने पाक को 6 रन से हराया।

संबंधित खबरें...

Back to top button