
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना से एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। थाने के लॉकअप में बंद कैदी पुलिस कर्मी को चकमा देकर भाग गया। सीहोर जेल में बंद कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाया गया था। कैदी के भागने से थाने में हड़कंप मच गया और खोजबीन शुरू कर दी है।
कई जिलों में दर्ज हैं धोखाधड़ी के मामले
जानकारी के मुताबिक, कैदी विदिशा जिले के ग्यारसपुर का रहने वाला है। सीहोर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। आरोपी पर भोपाल बैरागढ़ क्षेत्र में जालसाजी का मामला दर्ज है, जिसको लेकर पूछताछ करने के लिए लाया था। आरोपी सीहोर जिले के कोतवाली में एक मामले में जेल में बंद था। आरोपी के खिलाफ बासौदा, विदिशा, सीहोर और भोपाल में धोखाधड़ी समेत कई मामले दर्ज हैं। रविवार सुबह संतरी को चकमा देकर आरोपी भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश
एसीपी अनिल शुक्ला ने बताया कि आरोपी राजकुमार अहिरवार इंदरपुर थाना के ग्यारसपुर का रहने वाला है। आरोपी को धारा 420 के मामले में पुलिस रिमांड पर लाया गया था। जहां वह हथकड़ी से हाथ बाहर निकाल थाने से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। फरार हुए कैदी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। साथ ही पुलिस ने फोटो भी जारी किया हैं।
भोपाल – #POLICE_ALERT… बैरागढ़ थाने से #फरार हुए #कैदी #राजकुमार_अहिरवार की तलाश में जगह-जगह #छापेमारी, पुलिस ने फोटो जारी किया, आरोपी कई जिलों में दे चुका है #धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम, देखें VIDEO || #BhopalPolice #RajkumarAhirwar #escaped #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VapWZ42Amb
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 26, 2023