क्रिकेटखेल

IND vs SL 1st Test : जडेजा की दूसरी सेंचुरी, अश्विन 61 रन बनाकर लौटे पवेलियन; लंच तक स्कोर 468/7

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। आज मैच का दूसरा दिन है। लंच तक टीम इंडिया ने 112 ओवर तक 7 विकेट खोकर 468 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 102 रन और आर जयंत यादव 2 रन पर बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर

दूसरे दिन का पहला सत्र समाप्त हो चुका है और इसी के साथ लंच ब्रेक भी हो गया है। भारत ने अश्विन का एक विकेट खोकर 111 रन बनाए। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया तो वहीं अश्विन ने अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया। 112 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 468/7, जयंत यादव (2*), रवींद्र जाडेजा (102*)

टीम इंडिया ने बनाया विशेष रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल चौथा मौका है, जब एक टेस्ट पारी में टीम के टॉप आठ बल्लेबाजो ने 25+ स्कोर बनाया हो। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2007 में भारत ने ही आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

जडेजा का शतक पूरा

बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 160 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है।

जडेजा ने फिफ्टी जड़ी

रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जड़ दी है। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक है। उन्होंने 6 विकेट के बाद भारतीय पारी को संभालते हुए रविचंद्रन अश्विन के साथ मजबूत पार्टनरशिप कर स्कोर 370 के पार पहुंचाया है।

वॉर्न और मार्श को श्रद्धांजलि

भारत और श्रीलंका की टीम ने आज मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रोड मार्श और शेन वॉर्न के लिए दो मिनट का मौन रखा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपनी बाहों पर काल पट्टी बांधकर दोनों खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि दी है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्श और वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया था।

रविंद्र जडेजा का अर्धशतक

रविंद्र जडेजा ने दिन के दूसरे ही ओवर में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने 87 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और बल्ले को तलवार की तरह चलाते हुए अपने मशहूर अंदाज में जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें- Shane Warne’s Death : शोक में डूबा खेल जगत, सचिन ने कहा- आपको याद करेंगे वॉर्नी, कई दिग्गजों का आया रिएक्शन

पहला दिन भारत के नाम रहा

भारत ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद उसने हनुमा विहारी (58), ऋषभ पंत (96) की अर्धशतकीय पारियों और विराट कोहली (45) के बाद रविंद्र जडेजा (45*) की नाबाद पारी के दम पर छह विकेट खोकर 357 रन बनाए।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा।

ये भी पढ़ें- IND vs SL 1st Test Match Update : पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 357/6 रन

संबंधित खबरें...

Back to top button