
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे में ट्रक और कंटेनर के बीच टक्कर में दोनों वाहनों की चालकों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे पर मेहगांव क्षेत्र के खिरिया तोर गांव के पास दो वाहनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। कंटेनर चालक का शव केबिन में फंस गया, जिन्हें कंटेनर काटकर निकाला जा सका।
दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
धान से भरा ट्रक ग्वालियर जिले के डबरा से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहा था। वहीं, कंटेनर वाहन उत्तर प्रदेश के इटावा से ग्वालियर आ रहा था। कंटेनर में सब्जी भरी थी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक देवेंद्र सिंह मीना निवासी ग्राम-कुदारा, थाना चाचैड़ा जिला गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वहीं, हादसे में कंटेनर चालक की भी मौत हो गई। उसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कंटेनर काटकर निकाले शव
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय कोच्छा ने बताया केबिन में फंसे कंटेनर चालक के शव को काटकर बाहर निकाला गया। दोनों चालकों के शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- उमरिया में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में तीन महिलाओं समेत चार की मौत, देरी से पहुंची एंबुलेंस