
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक छोटे तीन पहिया लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवपुरी न्यायालय में कार्यरत स्टेनोग्राफर अंकित राय (28), उनके चचेरे भाई सत्यम राय और बहन वैष्णवी (18) की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना करैरा थाना क्षेत्र के एनएच-27 महुअर पुल पर हुई। करैरा थाना प्रभारी विनोद छवई ने बताया कि लोडिंग वाहन गलत दिशा में आ रहा था और उसने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अंकित राय (28) और सत्यम राय (20) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वैष्णवी (18) को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
रिश्तेदार के घर जा रहे थे तीनों
तीनों भाई-बहन वीरा गांव के निवासी थे और रविवार दोपहर को बाइक से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बल्लमपुर जा रहे थे। वहां उनके रिश्तेदार के घर में एक कार्यक्रम था। लेकिन रास्ते में ही यह भीषण दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडिंग वाहन भी पलट गया। सूचना मिलते ही करैरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
करैरा पुलिस इस दुर्घटना की पूरी जांच कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Nagpur Violence : हिंसा के 6 दिन बाद नागपुर के सभी इलाकों से हटा कर्फ्यू, संवेदनशील इलाकों में जारी रहेगी गश्त