राष्ट्रीय

Corona Update : देश में बीते 24 घंटे में 25,920 नए केस दर्ज, 492 लोगों ने तोड़ा दम; दोगुने से ज्यादा मरीज ठीक हुए

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। पिछले 24 घंटे में 25,920 नए संक्रमित मिले, यह संख्या गुरुवार की तुलना में 4,837 कम है। इस दौरान 66,254 लोगों ने महामारी को मात दी जबकि 492 लोगों ने दम तोड़ दिया। 8 राज्यों में बीते 24 घंटे में कोरोना के 100 से भी कम केस सामने आए हैं।

कोरोना की ताजा स्थिति

नए केस: 25,920
ठीक हुए: 66,254
सक्रिय केस: 2,92,092
दैनिक सकारात्मकता दर: 2.07%
कुल टीकाकरण: 1,74,64,99,461
अब तक कुल संक्रमित: 4,27,80,235
कुल मौतें: 5,10,937
अब तक ठीक हुए: 4,19,77,238

गुजरात में खुलेंगे स्कूल

गुजरात के शिक्षा विभाग ने 21 फरवरी से सभी स्कूल ऑफलाइन मोड में खोलने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर SOP भी जारी कर दी है। स्कूल में बच्चों को माता-पिता की सहमति मिलने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Weather Update : उत्तर भारत से जाने लगी ठंड, अब MP-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी मुसीबत

WHO ने कहा- 7 दिन ही रहें क्वारैंटाइन

कोरोना ग्राफ में कमी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने कोरोना मरीज के क्वारैंटाइन में रहने के समय को घटाने का फैसला किया है। WHO ने कहा है कि संक्रमण से रिकवर होने के बाद अब सिर्फ 7 दिन का क्वारैंटाइन जरूरी होगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button