भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : RKDF ग्रुप की एसआरके यूनिवर्सिटी पहुंची हैदराबाद पुलिस, धोखाधड़ी मामले में की कार्रवाई

भोपाल। हैदराबाद पुलिस ने राजधानी के आरकेडीएफ ग्रुप पर दबिश दी। एसआरके यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, पूर्व वाइस चांसलर, समेत इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री बनाकर हैदराबाद के छात्रों को उपलब्ध कराते हैं।

दो दिन पहले भोपाल पहुंची थी टीम

मिसरोद थाना पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले हैदराबाद पुलिस भोपाल आई थी। शिक्षा के मामले में हैदराबाद में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसी मामले की जांच के लिए आए हैं। साथ ही एसआरके में इस संबंध में जांच करना है। आगे बताया कि रविवार के बाद सोमवार को भी अवकाश के कारण जांच नहीं हो पाई थी। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को कॉलेज खुलने के बाद हैदराबाद पुलिस टीम वहां जांच के लिए गई। उन्होंने पुलिस सुरक्षा मांगी है। उसके लिए पुलिस बल मुहैया करवाया गया था। उनको फर्जी डिग्री मामले में जांच करनी है।

बता दें कि मार्च 2022 में केतन सिंह को फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद से पुलिस मामले की जांच में लगी है।

पुलिस ने लोगों को लिया हिरासत में

हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को एसआरके यूनिवर्सिटी के कुलपति एसएस कुशवाहा से पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए थे। यहां तक की यूनिवर्सिटी के अन्य संकाय के प्रोफेसर को फोन न करने की सलाह दी थी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगातार कॉलेज प्रोफेसर से फर्जी डिग्री सर्टिफिकेट को लेकर पूछताछ करती रही है। इस दौरान लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हैदराबाद ले जा सकती है पुलिस

पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीन लोगों को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें पूर्व कुलपति के साथ वर्तमान कुलपति शामिल है। इसके अलावा के एक अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात तीनों को गिरफ्तार कर हैदराबाद पुलिस उनको अपने साथ ले जा सकती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button