एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 18 जल्द ही शुरू होने वाला है। फैंस लंबे समय से इस शो का इंतजार कर रहे हैं और अब इसमें कुछ ही दिनों का समय बाकी है। खबर आ रही है कि बॉलीवड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर बिग बॉस के 18वें सीजन में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। शो में कुल 18 कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे, जिनके नाम प्रीमियर एपिसोड में ही सामने आएंगे। इस शो का आगाज 6 अक्टूबर को होने जा रहा है।
उर्मिला मातोंडकर की एंट्री लगभग कंफर्म
एक समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रहीं उर्मिला मातोंडकर के बिग बॉस 18 में एंट्री को लगभग कंफर्म माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला को इस शो के लिए अप्रोच किया गया था। सलमान खान के साथ उर्मिला ‘जानम समझा करो’ फिल्म में काम कर चुकी हैं। उर्मिला की एंट्री से शो में एंटरटेनमेंट और ग्लैमर का तड़का लग सकता है।
सुर्खियों में उर्मिला की निजी जिंदगी
उर्मिला मातोंडकर की एंट्री को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी भी इस समय सुर्खियों में है। हाल ही में खबर आई थी कि उर्मिला ने अपने पति मोहसीन अख्तर मीर से अलग हो गई हैं, हालांकि इस खबर की भी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उर्मिला के शो में एंट्री से उनकी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे हो सकते हैं।
निया शर्मा और अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम भी लगभग कंफर्म
उर्मिला मातोंडकर के अलावा इस सीजन में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के शो में शामिल होने की पुष्टि लगभग हो चुकी है। इसके अलावा, गश्मीर महाजनी, न्यारा बनर्जी, सुरभि ज्योति और मुस्कान बामने जैसे नाम भी इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट्स लगभग कंफर्म बताए जा रहे हैं। ‘बिग बॉस 18’ का प्रोमो जारी हो चुका है।
ये भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती; पत्नी लता ने दिया हेल्थ अपडेट