
जबलपुर नगर निगम 21वें महापौर के रूप में जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज शपथ ली। वेटरनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने शपथ दिलाई। शपथ समारोह में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए।
मेयर ने साइन की पहली फाइल
महापौर की शपथ लेने के बाद 1 घंटे के अंदर नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर अन्नू ने निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ की मौजूदगी में नर्मदा नदी में मिल रहे गंदे नाले को रोकने के लिए फाइल को भी साइन किया।
फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार
नव-निर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के शपथ ग्रहण समारोह में कमल नाथ ने जबलपुर वासियों के प्रति इस बात के लिए आभार जताया कि उन्होंने अन्नू को महापौर चुना। साथ ही उन्होंने नव-निर्वाचित पार्षदों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि अन्नू को जबलपुर के विकास के लिए जो भी जरूरत आन पड़ेगी, उसके लिए कांग्रेस के विधायक और संगठन हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के निकाय और पंचायत चुनावों के परिणाम ने संकेत दे दिए हैं कि 2023 के चुनाव में क्या होने वाला है। प्रदेश सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। 14 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर कांग्रेस सरकार प्रदेश की सत्ता में वापस लौटेगी।
जबलपुर से बहुत पुराना नाता है
कमल नाथ ने कहा कि मुझे जबलपुर में अपनी जवानी याद आ जाती है। उन्होंने कहा कि मेरा जबलपुर से बहुत पुराना नाता है। आज जितने भी नेता यहां दिख रहे हैं उनमें से अधिकांश पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मेरा जबलपुर आना-जाना रहा है। मुझे जबलपुर से बहुत लगावा है। इसीलिए मैंने कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकार की तिजोरी की चाबी जबलपुर के विधायक को सौंप दी थी।
ओवैसी जिंदाबाद के लगे नारे
शपथ समारोह में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की भी दो पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। इन पार्षदों ने कांग्रेस बाहुल्य इस मंच से असद्दुदीन ओवैसी और एआईएमआईएम जिंदाबाद के नारे लगाए। इन नारों से थोड़ी देर के लिए लोग हतप्रभ भी हुए, लेकिन बाद में सब समारोह की गति के साथ से आगे बढ़ गया।
पूवी सीएम ने भाजपा पर बोला हमला
महापौर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनथ जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार पर पुलिस व प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत जनपद पंचायत और नगर परिषद के अध्यक्षों इस चुनाव में भाजपा द्वारा जमकर शासन और प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है साथ ही पैसों के दम पर चुनावों को प्रभावित किया जा रहा है। लेकिन वह पैसों से वोट तो खरीद सकते हैं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की आत्मा नहीं खरीद सकते।
#जबलपुर: #नगर_निगम के #महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जबलपुर पहुंचे #कमलनाथ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, #भाजपा ने हमारे सदस्यों को खरीदने का काम किया। #कांग्रेस के पार्षदों पर दबाव बनाने का काम किया।@OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/3EPDNQcL47
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 7, 2022
भाजपा पार्षदों की शपथ कल
नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद 8 अगस्त को शपथ लेंगे। उनका शपथ-ग्रहण समारोह नगर निगम परिसर में होगा। गौरतलब है कि संख्यावार बात करें तो सदन में भाजपा का बहुमत है। कुल 79 पार्षदों में से भाजपा के 44 हैं।