ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती; पत्नी लता ने दिया हेल्थ अपडेट

चेन्नई। फिल्मी दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत को देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज (1 अक्टूबर) को 73 साल के रजनीकांत की दिल से जुड़ी सर्जरी की जाएगी।

उनकी हेल्थ को लेकर पत्नी लता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, घबराने की बात नहीं है। सब कुछ ठीक है। बता दें कि, पिछले कई सालों में रजनीकांत की तबियत कई बार खराब हुई है। 2016 में उनका अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।

रजनीकांत अपकमिंग फिल्में

रजनीकांत फिलहाल लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग में बिजी हैं। जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ रजनीकांत की पहली फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है। लाइका प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह सहित कई कलाकार हैं।

रजनीकांत आखिरी बार एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे ये फिल्म 9 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी।

घर चलाने के लिए कभी बने कुली तो कभी बस कंडक्टर

रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। वे बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे। लेकिन, महज 9 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। उनका परिवार शुरुआती दौर में आर्थिक रूप से मजबूत नहीं था। इसलिए एक्टर ने कुली की नौकरी की थी। उसके बाद उन्हें बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर की नौकरी मिली थी और कई सालों तक उन्होंने एक कंडक्टर के तौर पर काम किया था।

बस कंडक्टर बनकर किया काम।

के. बालचंद्र संग शुरू किया फिल्मी करियर

कुछ दोस्तों की मदद से रजनीकांत ने अपने एक्टिंग के सपने को बरकरार रखा। बस कंडक्टर के काम के साथ-साथ नाटक में भी भाग लेते रहे। इसी दौरान उनकी मुलाकात फेमस फिल्म डायरेक्टर के. बालचंद्र से हुई। रजनीकांत ने के. बालचंद्र के डायरेक्शन में साल 1975 में आई तमिल ड्रामा फिल्म अपूर्वा रागनल से करियर की शुरुआत की। इसमें कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं। हालांकि, इसमें इनका छोटा-सा नेगेटिव रोल था। इसके बाद शुरुआती दो-तीन साल तक ऐसे ही रोल मिले। फिर उन्होंने भुवन ओरू केलवी कुरी, मालुम मालूरम जैसी फिल्में की।

तमिल ड्रामा फिल्म अपूर्वा रागनल से की शुरुआत।

‘बिल्ला’ फिल्म ने चमकाई किस्मत

अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डॉन’ साल 1978 में आई थी। इस फिल्म का ‘बिल्ला’ नाम से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक बनाया गया था। इस फिल्म में रजनीकांत ने अहम किरदार निभाया था। यह फिल्म रजनीकांत के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी।

फिल्म का ‘बिल्ला’ से मिली पहचान।

पहली फिल्म 2000 रुपए में की, आज चार्ज करते हैं 100 करोड़ रुपए

थलाइवा ने फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ 2000 रुपए से शुरुआत की थी। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने श्रीदेवी के साथ एक फिल्म की थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के सौतेले बेटे का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें 2000 रुपए दिए गए थे। वहीं एक्टर आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। आज की डेट में रजनीकांत एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा चार्ज करते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म जेलर रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्हें 110 करोड़ फीस मिली थी।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम

हिंदी सिनेमा में रजनीकांत की पारी 1983 की फिल्म ‘अंधा कानून’ से शुरू हुई थी, जिसे टी रामा राव ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाई थी। उन्होंने अंधा कानून, गिरफ्तार, बेवफाई, जैसी फिल्मों में काम किया। अपनी एक्टिंग के दम पर लगातार हिट फिल्में देने के बाद एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

फिल्म ‘अंधा कानून’ से बॉलीवुड में रखा कदम।

10 सालों में कर ली थी 100 फिल्में

रजनीकांत ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में कितनी तेजी से काम किया है, इसका अंदाजा इस आप बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने करियर के सिर्फ 10 सालों में 100 फिल्में कर ली थीं। 100वीं फिल्म ‘श्री राघवेंद्र’ में हिंदू संत राघवेंद्र स्वामी का किरदार निभाया था। हाल ही में एक्टर ने जेलर फिल्म की थी, जो उनके करियर की 169वीं फिल्म थीं।

ये भी पढ़ें- गोविंदा को लगी गोली : खुद की ही रिवॉल्वर से हुआ मिस फायर, साफ करते समय हुआ हादसा; ICU में भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button