अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरमनोरंजन

Emergency : बांग्लादेश में बैन हुई फिल्म इमरजेंसी, दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों के कारण रिलीज पर रोक, 17 जनवरी को भारत में देख सकते है फिल्म!

कंगना रनौत की अपकमिंग फील इमरजेंसी इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। कई मुश्किलों के बाद फिल्म को इंडियन सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली थी। ये 17 जनवरी को रिलीज होने ही वाली थी। इसी बीच फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से इसकी स्क्रीनिंग को रोक दी गई है। 

फिल्म में दिखाई शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या, इसलिए किया बैन 

रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में देश के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या को दिखाया गया है। उन्हें बांग्लादेश का जनक भी माना जाता है। इस वजह से फिल्म की रिलीज को बांग्लादेश में रोक दिया गया है। 

साथ ही बांग्लादेश के निर्माण में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय, अमेरिकी सरकार पाकिस्तान का समर्थन कर रही थी और इंदिरा गांधी को इसमें हस्तक्षेप न करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद, इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश का समर्थन किया, जिसके परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 का युद्ध हुआ।

बांग्लादेश में पुष्पा 2 और भूल भुलैया 3 भी बैन 

भारतीय फिल्मों को बांग्लादेश में बैन किए जाने का सिलसिला नया नहीं है। अभी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को बांग्लादेश में रिलीज से रोका गया है। इससे पहले ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी वहां रिलीज नहीं होने दिया गया था।

खत्म होने वाला है फैंस का इंतजार 

‘इमरजेंसी’ की रिलीज में पहले भी कई अड़चन आई थीं। यह फिल्म पहले 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण इसे टालना पड़ा। अब सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, कंगना इसे 17 जनवरी को रिलीज करने जा रही हैं। उनके फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने वाला है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में Google की पुष्प-वर्षा, सर्च करें ये शब्द, गुलाब की पंखड़ियों से भर जाएगी स्क्रीन, साथ ही मिलेगी खास जानकारीयां

संबंधित खबरें...

Back to top button