इंदौरमध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटेगा, 24 मीटर लंबा रोड बनेगा, कलेक्टर ने किया महाकाल मंदिर का भ्रमण

उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने से अस्थाई अतिक्रमण हटा कर यहां 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। वही टनल का काम भी कल से शुरू हो जाएगा।इसको लेकर आज कलेक्टर ने महाकाल मंदिर का दौरा किया और जानकारी ली।

4 मई को होगा भूमिपूजन

महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय से लेकर महाकाल मंदिर के सामने वाली सड़क तक 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। जिसका 4 मई को भूमिपूजन किया जाना है। इसको लेकर रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस मार्ग पर लगी फूल प्रसादी और अन्य दुकानों को हटाने के आदेश दिए।

दर्शन व्यवस्था में किया बदलाव : कलेक्टर

कलेक्टर ने साथ चल रहे महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी से टनल निर्माण और दर्शन व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बातचीत में बताया कि मंदिर में टनल का काम शुरू होने के कारण दर्शन व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल के किए दर्शन, मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल; बोले- सारे भ्रष्ट एक हो गए

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button