व्यापार जगत

Elon Musk ने किया Twitter डील कैंसिल करने का ऐलान, कंपनी पर लगाए ये आरोप; कोर्ट जाएंगे ट्विटर बोर्ड के चेयरमैन

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक Elon Musk ने Twitter डील अपनी तरफ से कैंसिल कर दी है। मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया है कि एलन मस्क ट्विटर इंक का अधिग्रहण करने और इसे निजी लेने के अपने 44 बिलियन डॉलर के समझौते को समाप्त कर रहे हैं। वहीं इस डील से पीछे हटने के बाद अब Elon Musk पर Twitter मुकदमा करने की तैयारी में है।

इसलिए कैंसिल की डील

एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ने अग्रीमेंट्स के कई प्रोविजन्स तोड़े हैं, इसलिए वो डील से पीछे हट रहे हैं। मस्क ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया कंपनी फर्जी खातों के बारे में जानकारी देने में विफल रही है।

एलन मस्क के वकील ने ट्वीट कर कही ये बात

एलन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा है, ‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट यानी रद्द कर रहे हैं। ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया है। ट्विटर ने एलन मस्क के सामने गलत और मिसलीडिंग रिप्रेजेंटेशन किया है और मर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर भरोसा किया।’

Twitter ने कहा- लीगल ऐक्शन लेंगे…

वहीं अब Twitter की तरफ से कहा गया है कि कंपनी इस मर्जर को पूरा कराने के लिए कोर्ट जाएगी। Twitter के चेरयरमैन Bret Taylor ने ट्वीट कर कहा है, ‘Twitter का बोर्ड एलन मस्क के साथ किए गए टर्म्स और कीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज करने लिए कमिटेड हैं। हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे’

मई से एलन मस्क की तरफ से होल्ड पर थी डील…

गौरतलब है कि Elon Musk ने पिछले कुछ हफ्तों से Twitter डील होल्ड पर रखा था। मस्क का कहना था कि ट्विटर पहले ये साबित करे कि प्लैटफॉर्म पर बॉट्स अकाउंट्स 5% से कम है। क्योंकि डील के दौरान ट्विटर ने एलन मस्क को ऐसा ही फिगर दिखाया था।

टाइमलाइन

4 अप्रैल- एलन मस्क ने ट्विटर में 9 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी का खुलासा किया।
5 अप्रैल- ट्विटर ने घोषणा की कि मस्क कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे।
10 अप्रैल- ट्विटर की घोषणा के बाद मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया।
4 अप्रैल- मस्क ने एक बार फिर प्रति शेयर 54.20 डॉलर की पेशकश की, जो ट्विटर के 1 अप्रैल के समापन मूल्य पर 38 फीसदी प्रीमियम था।
21 अप्रैल- मस्क ने ट्विटर डील के लिए वित्तपोषण में 46.5 बिलियन डॉलर की वृद्धि की।
25 अप्रैल- ट्विटर बोर्ड ने मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
29 अप्रैल- टेकओवर के वित्तपोषण के लिए मस्क ने आठ बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के टेस्ला शेयर बेचे।
2 मई- मस्क ने अगले सत्र में अधिक बाहरी निवेशकों को प्राप्त करने की कोशिश की।
5 मई- मस्क ने 7.14 बिलियन डॉलर की फंडिंग का खुलासा किया।
11 मई- ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने कहा कि मस्क के अधिग्रहण के बाद वह सीईओ के रूप में वापस नहीं आएंगे।
13 मई- मस्क ने कहा कि स्पैम और नकली खातों की समीक्षा के लिए ट्विटर डील को होल्ड पर रखा गया है। हालांकि मस्क ने बाद में ट्वीट किया कि वह सौदे के लिए प्रतिबद्ध हैं।
25 मई- ट्विटर निवेशकों ने अगले सत्र में मस्क के सहयोगी को फिर से बोर्ड में शामिल करने के खिलाफ मतदान किया।
26 मई- मस्क ने ट्विटर निवेशकों द्वारा अधिग्रहण के दौरान स्टॉक “हेरफेर” के लिए मुकदमा दायर किया।
6 जून- मस्क ने कहा कि ट्विटर अगर स्पैम और नकली खातों पर डेटा प्रदान करने में विफल रहता है तो इस डील को खत्म कर दिया जाएगा।
8 जुलाई- मस्क का कहना है कि वह इस सौदे को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर ने विलय समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

ये भी पढ़ें- Twitter: अब फर्जी फॉलोअर्स की खुलेगी पोल! Elon Musk ने की रैंडम सैंपलिंग की घोषणा

Twitter के शेयर्स टूटे… Tesla का स्टॉक बढ़ा

एलन मस्क के इस ऐलान के बाद शुक्रवार को Twitter के शेयर्स 6% तक गिर गए हैं। हालांकि, बाद में ये 5% हो गया। वहीं Tesla का स्टॉक 1% बढ़ा।

मस्क को देने पड़ सकते हैं 1 बिलियन डॉलर

Elon Musk और Twitter की डील अगर किसी एक पार्टी की तरफ से कैंसिल की जाती है तो ऐसे में 1 बिलियन की पेनाल्टी देनी होगी। हालांकि अगर वो ट्विटर पर लगाए गए आरोप को साबित करने सफल होते हैं तो शायद मामला उल्टा भी पड़ सकता है। ऐसे में वो भी ट्विटर के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button