जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

अनूपपुर : करंट लगने से हाथी की मौत, बाड़ी में लगे केले खाने घुसे थे दो हाथी; मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कांसा गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। यहां दो हाथी बाड़ी में लगे केले खाने के लिए आए थे। इसी दौरान एक हाथी बिजली के तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

वन विभाग की टीम को मिले करंट के प्रमाण

वन विभाग के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कांसा गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई है। सरपंच की सूचना पर वन विभाग किसान लालजी कोल के खेत में पहुंचा तो उसके घर के बाड़ी के पास एक हाथी मरा मिला है। वन कर्मियों को खेत में करंट फैलाने के कुछ प्रमाण भी मिले हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत कांसा के वार्ड नंबर 13 निवासी लालजी कोल पिता हरदीन कोल की बाड़ी में गुरुवार की सुबह 4 बजे के लगभग केला खाने आए दो हाथियों में से एक की मौत हो गई। बताया गया है कि एक छोटा नर हाथी झोपड़ी नुमा घर के सामने उजाले के लिए लगाए गए बल्ब के तार में करंट लगने से हाथी की मौत हुई।

किसान लालजी कोल 4 बजे सुबह दो हाथियों को घर के पास आते देखकर अपनी पत्नी गीता कोल के साथ पड़ोस के एक घर में चला गया और सुबह 6 बजे घर आया तो देखा कि एक नर हाथी उसके बाड़ी में मृत पड़ा है, जिसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामबाई समेत 6 को 3-3 माह की सजा, बिजली कर्मी के घर में घुसकर दी थी जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button