ताजा खबरराष्ट्रीय

चुनाव आयोग ने AAP नेता आतिशी को भेजा नोटिस, बीजेपी जॉइन ना करने पर जेल भेजे जाने की धमकी का लगाया था आरोप

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को नोटिस भेजा है। बीजेपी जॉइन ना करने पर धमकी मिलने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और उनसे जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने मंत्री से कहा कि, वो अपने इस दावे के समर्थन में सबूत पेश करें। आतिशी को इस नोटिस का सोमवार दोपहर 12 बजे तक प्रत्येक पैरा का लिखित में जवाब देना होगा।

आतिशी ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, मेरे करीबी के माध्यम से मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। मुझसे कहा गया है कि, आप अपना पॉलिटकल करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए।

आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है BJP : आतिशी

आतिशी ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में AAP के कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना दिया है कि आम आदमी पार्टी को और उसके सभी नेताओं को कुचलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं।

आतिशी का बड़ा दावा

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आगे कहा था कि, पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करके जेल में डाला। सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं। अब बीजेपी का यह इरादा है कि आने वाले 2 महीने में आम आदमी पार्टी के चार और नेताओं को गिरफ्तार करने वाले हैं। वह मुझे गिरफ्तार करेंगे सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे। उनको लगता था अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट कर बिखर जाएगी।

आतिशी ने कहा था- आम आदमी पार्टी की सीनीयर लीडरशिप हिरासत में है, लेकिन रविवार को रामलीला मैदान पर लाखों लोगों के आने के बाद सड़क पर आम आदमी पार्टी के संघर्ष के बाद भाजपा को लगता है कि आने वाले समय में अगले चार बड़े नेताओं को जेल में डाला जाएगा। आने वाले कुछ दिलों में मेरे निजी आवास पर ईडी की रेड होगी। मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर रेड होगी। हम सबको समन भेजे जाएंगे और फिर गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- AAP मंत्री आतिशी और पुलिस के बीच हुई तीखी बहस, जमीन पर लेट गए आप नेता; शेयर किया ये VIDEO

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को बड़ा झटका : कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा, तिहाड़ जेल में रहेंगे; CM बोले- 3 किताबें दी जाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button