ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु के नीलगिरी में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की हुई जांच, वायनाड के लिए होना था रवाना

तिरुवनंतपुरम। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के अधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की। जैसे ही राहुल का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी में लैंड हुआ, वैसे ही आयोग फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने तलाशी ली।

दरअसल, आज राहुल गांधी का वायनाड दौरा था, वे तमिलनाडू के नीलगिरी में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की। हालांकि, जांच से संबंधित और जानकारी नहीं आई है। यहां से राहुल गांधी सीधे केरल के वायनाड रवाना हुए। यहा पहुंकर उन्होंने रोड शो किया।

दूसरी बार वायनाड से चुनाव लड़े रहे हैं राहुल

इस बार भी राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एनी राजा से होगा। वहीं, यहां से केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन बीजेपी प्रत्याशी हैं। 20 लोकसभा सीटों वाले केरल राज्य में 26 अप्रैल को एक चरण में वोटिंग होगी। दूसरी तरफ, तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से मतदान होगा। साल 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और अमेठी से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो अमेठी से हार गए थे। यहां से बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने दर्ज की थी।

इस बार ईरानी फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में हैं।

ईसीआई के अधिकारियों द्वारा हेलीकॉप्टरों की जांच करना नया नहीं है। इससे पहले भी TMC नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी। इस दौरान चुनाव से पहले ईसीआई ने सभी डीएम/एसपी को हवाई क्षेत्रों/हेलीपैडों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया था। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई मार्ग के जरिए प्रलोभन न दिए जाएं।

ये भी पढ़ें-दिल्ली शराब घोटाला : तिहाड़ जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

संबंधित खबरें...

Back to top button