ताजा खबरराष्ट्रीय

रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटे तक प्रचार करने पर प्रतिबंध, हेमा मालिनी पर दिया था आपत्तिजनक बयान

नई दिल्ली। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला को हेमा मालिनी पर दिय़ा गया बयान भारी पड़ गया है। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने मंगलवार को रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक रैली और जनसभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान वह किसी भी तरह की कोई सार्वजनिक बैठक, रोड शो, इंटरव्यू और सार्वजनिक बयान भी नहीं दे सकेंगे।

देखें आदेश…

आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा था जवाब

चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को इस बयान पर नोटिस जारी किया था। उन्हें 11 अप्रैल तक जवाब देने को कहा गया। इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खड़गे को भी नोटिस जारी कर 12 अप्रैल तक का समय दिया था। नोटिस मिलने के बाद सुरजेवाला ने कहा था कि बिना तारीख वाला यह वीडियो छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

सुरजेवाला ने दिया था यह बयान

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने एक सभा के दौरान कहा थी कि “हमें लोग विधायक या सांसद क्यों बनाते हैं। हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हैं।”….. उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेर लिया था। हालांकि विवाद बढ़ता देख वे सफाई भी देते रहे, लेकिन देश में जगह-जगह उनके बयान पर चुनाव आयोग को शिकायतें भेजी गईं। हालांकि रणदीप बार-बार कहते रहे कि मेरा इरादा हेमा मालिनी का अपमान करने का नहीं था और मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी पर टिप्पणी कर फंसे सुरजेवाला, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, कांग्रेस अध्यक्ष से भी की कार्रवाई की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button