ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

ओबामा को सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला कराया : राजनाथ सिंह

जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें पहले यह सोचना चाहिए कि उनके कार्यकाल के दौरान कितने मुस्लिम-बहुल देशों पर हमले हुए। दरअसल, ओबामा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि यदि भारत ‘जातीय अल्पसंख्यकों’ के अधिकारों की रक्षा नहीं करता है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि एक समय आएगा जब देश बिखरने लगेगा। यहां एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में मीडिया से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि ओबामा को पता होना चाहिए कि भारत के लोग ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की अवधारणा में विश्वास करते हैं और सभी लोगों को एक वैश्विक परिवार के सदस्यों के रूप में मानते हैं।

ओबामा की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें (ओबामा को) यह भी सोचना चाहिए कि (अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में) उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला कराया। उन्होंने कहा कि भारत का स्वरूप धर्मनिरपेक्ष है क्योंकि हिंदू, मुस्लिम और ईसाई समेत विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ सौहार्दपूर्वक रहते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं आपको विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि मुस्लिम देशों में भी समुदाय के सभी 72 संप्रदाय नहीं होंगे। सिर्फ भारत में ही आपको ये सभी मिलेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में कुछ ताकतें भारत के बारे में नकारात्मक धारणा बनाने के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन, लोगों को इस बात की जांच करनी चाहिए कि भारत ने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है?

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त ने पटवारी को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, सागर पटवारी गौरव मिश्रा को जमीन का सीमांकन करने के एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। नाजिर शाखा के पास पटवारी मिश्रा को आवेदक राजेंद्र से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

आज की अन्य खबरें पढ़ें…

हिमाचल में ट्रैकिंग के दौरान खाई में गिरे बिहार गन्ना विभाग के संयुक्त सचिव, मौत

पटना। बिहार के गन्ना विकास विभाग में संयुक्त सचिव की ट्रेकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश के जाखा में मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया जा रहा है। इस ट्रैकिंग में कुल 5 सदस्य शामिल थे। हादसे के दौरान मृतक जितेंद्र कुमार साह हिमाचल के जाखा के पास ट्रैकिंग कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और वे खाई में गिर गए। जितेंद्र के अलावा ट्रैकिंग में गन्ना विकास विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल, जिला सूचना विज्ञान के पदाधिकारी राम भगवान और पशुपालन विभाग के डॉ. रमेश भी शामिल थे।

मुरैना में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध अनजान महिला का शव मिला है। पुलिस ने महिला की पहचान के लिए क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों से संपर्क किया है। लेकिन, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि महिला की पटरी पार करने के दौरान किसी ट्रेन से कट जाने से मौत हुई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button