ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

क्या है 100 करोड़ घोटाले का मामला ? जिसमें ED ने एक्टर प्रकाश राज को भेजा समन, प्रणव ज्वैलर्स से है कनेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में अपने नेगेटिव किरदार से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले एक्टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म, प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक्टर प्रकाश राज को समन जारी किया है। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं…

एक्टर को ईडी के सामने होना होगा पेश

प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। यही वजह है कि ज्वेलर्स पर छापेमारी के बाद ईडी ने प्रकाश राज को नोटिस भेजा। उन्हें दिसंबर के फर्सट वीक में चेन्नई में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

ईडी ने 20 नवंबर को मारा था छापा

कुछ व्यक्तियों द्वारा चलाई गई पोंजी योजना के मामले में तिरुचिरापल्ली स्थित एक पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वैलर्स का नाम सामने आया था। यहां ईडी ने 20 नवंबर को छापा मारा था। तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तावेज, 23.70 लाख रुपए की नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त किए गए। साथ ही ईडी को छापेमारी के दौरान कई ऐसे कागजात मिले जिनसे लेनदेन की जानकारी सामने आ रही है।

100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) में एफआईआर दर्ज होने के बाद ईडी ने इसकी जांच शुरू की। एफआईआर में आरोप है कि, प्रणव ज्वेलर्स ने जनता से मोटा रिटर्न देने का वादा कर करीब 100 करोड़ रुपए सोने से जुड़ी एक पोंजी स्कीम (गोल्ड स्कीम) में निवेश करवाया। लेकिन बाद में प्रणव ज्वेलर्स अपने वादे से मुकर गया और तमिलनाडु में सारे शोरूमों को रातों-रात बंद कर दिया। इस गोल्ड स्कीम में जनता ने 1 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक इन्वेस्ट किये थे। प्रणव ज्वैलर्स ने धोखाधड़ी कर पैसे कमाए और फरार हो गया।

11 किलो सोने के आभूषण भी जब्त

ईडी के मुताबिक, पोंजी स्कीम (गोल्ड स्कीम) धोखाधड़ी से हासिल किए गए इन पैसों को दूसरी शेल कंपनी में डायवर्ट कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे कागजात मिले हैं जिससे करीब 23 लाख 70 हजार रुपए के संदिग्ध लेन-देन की जानकारी सामने आई है। इतना ही नहीं, ईडी को सर्च ऑपरेशन के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोना भी मिला है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- नहीं रहे फिल्ममेकर राजकुमार कोहली… 93 साल की उम्र में हुआ निधन, बाथरूम में आया हार्ट अटैक

संबंधित खबरें...

Back to top button