
ग्वालियर। प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाकर अभिभावकों पर बोझ लादा जा रहा है, अब जब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिकायतों को संज्ञान में लेकर स्कूलों से फीस की जानकारी मांगी गई है तो संचालक जानकारी देने से कतरा रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर उन्होंने फीस की जानकारी दे दी तो उन पर कार्रवाई होना तय है। यही वजह है कि अंचल के 5907 स्कूलों में से सिर्फ 2151 स्कूलों ने फीस से संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की उप सचिव मंजूषा विक्रांत राय ने प्राइवेट स्कूलों पर फीस को लेकर शिकंजा कसने और कार्रवाई करने के लिए 30 मई को आदेश जारी किया था। इसके तहत प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आॅडिट रिपोर्ट 8 जून तक देने के आदेश दिए गए थे।
इन स्कूलों ने नहीं दी विभाग को जानकारी
जिला स्कूल जानकारी जानकारी दी जानकारी नहीं दी
अशोकनगर 373 109 264
भिंड 856 288 568
दतिया 354 097 257
गुना 712 279 433
ग्वालियर 1586 485 1101
मुरैना 1151 434 717
श्योपुर 225 144 081
शिवपुरी 650 315 335
24 जून तक देनी थी रिपोर्ट
हर प्राइवेट स्कूल को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कराकर कक्षावार फीस और तीन साल की आॅडिट रिपोर्ट 24 जून तक अपलोड करना थी। जानकारी नहीं देने वालों से 5 गुना जुर्माना वसूला जाएगा। दीपक पांडे, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण आॅडिट