ताजा खबरराष्ट्रीय

मणिपुर हिंसा रोकने के लिए सरकार का सख्त कदम, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

मणिपुर में आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसके बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लगाई गई। हिंसा पर काबू पाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। राज्य में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच हिंसा भड़कने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया गया है। राज्य में अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। मणिपुर में असम राइफल्स की 34 और सेना की 9 कंपनियां तैनात हैं। इनके अलावा गृह मंत्रालय ने रैपिड एक्शन फोर्स की भी पांच कंपनियों को मणिपुर भेज दिया है। हालांकि, इसके बावजूद मणिपुर में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आज की अन्य खबरें….

तमिलनाडु में ऑटो-बस की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु। महाबलीपुरम के मनमई गांव में एक ऑटो और बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके कारण दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। यह परिवार कारापक्कम से एक ऑटो में चेन्नई लौट रहा था, इसी दौरान ईस्ट कोस्ट रोड पर मनमई गांव के पास ऑटो यहां से पुडुचेरी जा रही राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (एसईटीसी) की बस से जा टकराया। इस हादसे में ऑटो चालक गोविंदन, उसकी मां, पत्नी, बेटी और दो नातियों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज, सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप

पटना। सामाजिक विद्वेष फैलाने के प्रयास और मानहानि के आरोपों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में आज एक शिकायती मुकदमा दाखिल किया गया है। अदालत में यह शिकायती मुकदमा जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक कथित सक्रिय कार्यकर्ता मनीष कुमार द्वारा आरोपों के तहत अपने वकील देवाशीष राय के माध्यम से दायर किया गया है। अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 9 मई 2023 की अगली तिथि निश्चित की है। शिकायती मुकदमे के अनुसार, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के उस बयान को सामाजिक विद्वेष फैलाने वाला एवं मानहानि वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि गोवा में 90 प्रतिशत अपराध के पीछे बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रमिक लोग हैं।

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती हुए दो नए आतंकवादियों को मार गिराया। 24 घंटे से भी कम समय में कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। बारामूला के वानीगाम क्रीरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में मिली जानकारी के बाद संयुक्त बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में की गई है, दोनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी थे। उन्होंने कहा कि दोनों मार्च 2023 के महीने में आतंकवाद में शामिल हुए थे। दोनों आतंकवादी इलाके में बड़ी आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। आतंकवादियों के पास से एक AK-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button