इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पथराव के साथ ही गाड़ियों में की गई तोड़फोड़; जानें पूरा मामला

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित भागीरथपुरा इलाके में एक ही गली में रहने वाले दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष द्वारा एक दूसरे पर पथराव किया गया। साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी निकालने की बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि, भागीरथपुरा में शनिवार देर रात विवाद की सूचना मिली। जहां पर रहने वाले धर्मा ठाकुर परिवार और बाबा यादव परिवार के सदस्यों में विवाद हो गया। दोनों परिवार एक ही इलाके में रहते हैं। लेकिन शनिवार देर रात गाड़ी निकलने को लेकर दोनों ही परिवार के बच्चों में विवाद हो गया, जो फिर परिवार के बड़े सदस्य तक जा पहुंचा। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों में से किसी भी पक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। दोनों ही पक्ष आपसी समझौते से मामला सुलझाने की बात कह रहे हैं।

ठाकुर परिवार का आरोप चाकू से किया हमला

वहीं विवाद के बाद ठाकुर परिवार का कहना था कि, हम सब शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान धर्मा यादव और उसके परिवार वालों ने घर के बच्चों पर हमला कर दिया और उन्हें चाकू मारे। जिससे वह वह घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल करने के बाद उचित कार्रवाई के लिए परिवार वालों को कहा गया है। पुलिस के मुताबिक, परिवार वाले चाहें तो एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button