भोपालमध्य प्रदेश

सिलवानी में मकान की निर्माणाधीन दीवार गिरी, 3 बच्चों सहित 4 की मौत, चार घायल; CM ने की सहायता राशि की घोषणा

रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम चंदन पिपलिया में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। तहसील मुख्यालय से 14 किमी दूर राजमार्ग-44 रिस्थ ग्राम चंदन पिपलिया में तेज बारिश के कारण कच्चे मकान की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 3 बच्चों सहित एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, घटना में चार घायल हुए है।

हॉस्पिटल पहुंचे तहसीलदार और SDOP

हादसे की सूचना मिलने पर 100 डायल और एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, एसडीओपी राजेश तिवारी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वहां से घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चंदन पिपलिया में विश्राम अहिरवार एवं मुन्नालाल अहिरवार एक झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहते थे। मुन्नालाल अहिरवार की प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान स्वीकृत हुआ था। कच्चे मकान से लगकर आवास योजना के तहत मकान निर्माण किया जा रहा था।

हादसे में इनकी हुई मौत

रविवार की शाम लगभग 4 बजे अचानक तेज आंधी बारिश में निर्माणाधीन की दीवार कच्चे मकान पर गिर गई। घटना में संध्या पिता विश्राम अहिरवार (8), रितिक पिता अजमेर अहिरवार (5), पूर्वी पिता मलखान अहिरवार (1), अखिलेश पिता मुन्नालाल अहिरवार (30) की मौत हो गई। वहीं घटना में रोशनी पिता रोकड़ अहिरवार (17), रंजना पिता मुन्नालाल अहिरवार (16), शिवानी पिता मुन्नालाल अहिरवार (14), मानकुंअर पिता मुन्नालाल अहिरवार (19) घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सीएम ने जताया दुख

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, रायसेन जिले के चंदन पिपलिया गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है। सीएम ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। मकान क्षति के आकलन उपरांत सहायता राशि भी नियमानुसार प्रदान की जाएगी। घायलों के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

ये भी पढ़ें: बड़वानी में दर्दनाक हादसा : खेत में भोजन देने जा रहे मां-बेटे को बस ने रौंदा, दोनों की मौत

इस संबंध में एसडीओपी राजेश तिवारी का कहना है कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। घायलों का समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। घटना स्थल पर पहुंचने पर वास्तविक स्थिति से मुआयना किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button