ताजा खबरराष्ट्रीय

People’s Update LIVE : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद। तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्यागपत्र भेजा है। लक्ष्मैया ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि, जब तेलंगाना के पिछड़े वर्ग के 50 नेताओं का एक समूह पिछड़े वर्गों के वास्ते प्राथमिकता का अनुरोध करने के लिए दिल्ली गया था, तो उन्हें एआईसीसी नेताओं से मिलने का अवसर तक नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि यह उस राज्य के लिए शर्मिंदगी की बात है, जो अपने आत्मसम्मान पर गर्व करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारी मन से मैं पार्टी के साथ अपना जुड़ाव खत्म करने की घोषणा करता हूं। मैं एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया हूं, जहां मुझे लगता है कि मैं अब ऐसे अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता। मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने वर्षों से पार्टी में मेरी विभिन्न भूमिकाओं का समर्थन किया है।”

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

असम में 5 करोड़ रुपए से अधिक की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी। असम के दो जिलों में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन जब्त की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन मामलों में  तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले के खकरजन इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया था। यहां वाहन की तलाशी के दौरान उसके दरवाजों में बने गुप्त स्थानों में छिपा कर रखी गई 726 ग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। इस केस में कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं एक अन्य घटनाक्रम में असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने बाइक से बचकर भागने रहे तस्कर को पकड़ने के लिए उसपर गोलियां चला दीं। जिसके बाद कामरूप जिले के जालुकबारी पुलिस थाना क्षेत्र के फैंसी पारा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने साबुन की 12 डिब्बियों में छिपाकर रखी गई 170 ग्राम हेरोइन जब्त की। वहीं, गुवाहाटी में उसके किराए के मकान पर आगे की तलाशी के दौरान एसटीएफ टीम ने 100 ग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त किए गए मादक पदार्थों की कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

मशहूर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन का निधन

कोझिकोड। मशहूर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर पी.वी. गंगाधरन का शुक्रवार सुबह कोझिकोड में निधन हो गया। 80 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। गंगाधरन के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। गंगाधरन ‘गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस’ के संस्थापक थे, जिसने कई फिल्मों का निर्माण किया। गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित फिल्मों में ‘ओरु वडक्कन वीरगाथा’, ‘अंगाड़ी’, ‘एकलव्यन’, ‘अच्विंते अम्मा’ और ‘कनाक्किनवु’ शामिल हैं। वह फिल्म निर्माताओं के एक प्रमुख वैश्विक संगठन,‘फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएश’ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने केरल प्रदेश फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। मातृभूमि के प्रबंध संपादक पी.वी चंद्रन दिवंगत पी.वी. गंगाधरन के बड़े भाई हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button