कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Update: देश में कल की तुलना में 29.3% बढ़े कोरोना केस, इस राज्य में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

देश में बीते कुछ दिनों से नए कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट के बाद एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2364 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 29.3% ज्यादा हैं। हालांकि, नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है। बीते 24 घंटों में 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2582 लोग ठीक भी हुए।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,29,563
एक्टिव केस: 15,419
कुल रिकवरी: 4,25,89,841
कुल मौतें: 5,24,303
कुल वैक्सीनेशन: 1,91,79,96,905
दैनिक संक्रमण दर: 0.50%
साप्ताहिक कोविड दर: 0.55%
मृत्यु दर: 1.22%

5 सबसे संक्रमित राज्य

देश के 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो, केरल में सबसे ज्यादा 596 केस, दिल्ली में 532 केस, महाराष्ट्र में 307 केस, हरियाणा में 257 केस और उत्तर प्रदेश में 139 केस सामने आए हैं। देश में कुल मिले कोरोना के केसों में 77.45% इन्हीं 5 राज्यों में मिले।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

दिल्ली में भी कोरोना से मिल रही राहत

दिल्ली में संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि मंगलवार को संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,01,660 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 26,198 है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button