क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, रोहित और शमी को दिया जा सकता है आराम!

स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-A का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों ही टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इसी मैच से ये तय होगा कि ग्रुप में एक नंबर और दूसरे नंबर की टीम कौन सी होगी। इसी आधार पर ये भी पता चलेगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है।

दोनों टीमें अंक तालिका में टॉप पर

न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही टीमें ग्रुप-ए में है। इस समय कीवी टीम 4 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि टीम इंडिया भी 4 अंक के साथ ही दूसरे पायदान मौजूद है। दोनों ही टीमों ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं। न्यूजीलैंड का रन-रेट अच्छा होने की वजह से अंक तालिका में टॉप पर है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को होगा।

रोहित को दिया जा सकता है आराम

जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल कप्तानी कर सकते हैं, जबकि रोहित शर्मा को आराम करते हुए देखा जा सकता है। रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते देखा गया था। जिससे वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाएं हैं। वहीं, रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को पारी में ओपन करते हुए देखा जा सकता है। ऋषभ पंत को भी आखिरी लीग मुकाबले में प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।

शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका

दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में दर्द में देखा गया था, उन्हें शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया सकता है। शमी की जगह अर्शदीप सिंह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप सिंह का यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू होगा।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक टोटल 118 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 60 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे और 1 मैच ड्रॉ खेला गया। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों ने सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

संबंधित खबरें...

Back to top button