इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : महाकाल के आंगन में 18 घंटे तक नाचेंगे नौनिहालों से लेकर 50 साल तक के कलाकार, 35 सालों से जारी है परंपरा, देखें VIDEO

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में गंगा दशहरा पर महाकालेश्वर मंदिर में 18 घंटे चलेगी नृत्य साधना। कलाकारों द्वारा 18 घंटे तक नृत्य की सतत प्रस्तुति देकर भगवान महाकाल की आराधना की जाएगी।

भस्मारती से शयन आरती तक चलेगा नृत्य

रसराज प्रभात नृत्य संस्थान के कलाकारों द्वारा प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर महाकाल मंदिर में भस्मारती से लेकर शयन आरती तक सतत 18 घंटे तक नृत्य आराधना की जाती है। यह परंपरा पिछले 35 वर्षों से सतत निभाई जा रही है। इसी परंपरा के चलते आज गंगा दशहरा के पर्व पर संस्थान के कलाकारों द्वारा भगवान महाकाल के दरबार में 18 घंटे तक अविरल नत्यांजलि प्रस्तुत की जा रही है। इनमें 5 साल से लेकर 50 साल तक के महिला एवं पुरुष कलाकार शामिल है।

(इनपुट-संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button