
सिंगरौली। सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के पास तेलाई गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दो कुटुंबियों की जीप से कुचलकर हत्या करने की सनसनीखेज घटना के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच आरोपियों के अवैध रूप से बने मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया।
क्या है मामला ?
पुलिस के अनुसार बैढ़न थाना क्षेत्र में आरोपी इन्द्रमान केसरी और उसके पुत्र अजय केसरी ने 27 अप्रैल को अपने ही भाई अश्विनी केशरी (60) तथा भतीजे सचिन केशरी (28) की गुरुवार को बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस मामले के आरोपी इंद्रभान गुप्ता (66) और अजय केशरी (20) को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की गई बोलेरो जीप को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपियों के मकान को किया जमींदोज
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेकर सिंगरौली जिला प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को आरोपियों द्वारा निर्मित अवैध मकान को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जमींदोज किया गया।