ताजा खबरलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

हेयरवॉश का समय न होने पर इस्तेमाल हो रहे ड्राई शैंपू

I am Bhopal कई बार ऐसे मौके आते हैं कि अचानक ही किसी पार्टी या कार्यक्रम में जाना होता है लेकिन हेयर वॉश का समय नहीं मिलता, लेकिन अब ऐसे प्रोडक्ट्स मार्केट में आ चुके है, जिन्हें इंस्टेंट सॉल्यूशन कहा जा सकता है। जिसमें से एक है ड्राई शैंपू।

जी, हां यह एक ऐसा शैंपू होता है जिसकी मदद से बालों को तुरंत सिल्की व शाइनी बनाया जा सकता है जिससे लगता है कि अभी-अभी हेयर वॉश किया गया हो। ड्राई शैंपू एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसके इस्तेमाल से बाल बिना पानी के साफ हो सकते हैं। इस शैंपू को बॉलो पर स्प्रे किया जाता है जिसके माध्यम से बालों से गंदगी व ऑइल हट जाता है। यह शैंपू पाउडर के रूप में होता है। यह बिल्कुल किसी स्प्रे की तरह होता है। ड्राई शैंपू को अक्सर कॉर्न स्टार्च या राइस स्टार्च से बनाया जाता है। इससे बालों को सिर्फ ऊपर से धुला हुआ दिखा सकते हैं, बालों की अंदर तक की सफाई के लिए इन्हें अच्छे से पानी से ही धोना होगा।

जब जरूरत हो तभी करें इस्तेमाल

वैसे तो ड्राई शैम्पू के कई फायदे होते हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल समस्या भी पैदा कर सकता है। इसका बहुत अधिक इस्तेमाल स्कैल्प के बालों के रोम भी बंद कर सकता है। ड्राई शैंपू का इस्तेमाल लगातार दो हेयरवॉश के बीच में एक ही बार करना चाहिए या फिर जब बाल धोने का बिल्कुल समय न हो। –डॉ. सरिता श्रीवास्तव, ब्यूटी एक्सपर्ट

रूट्स पर लगाए ताकि ऑइल हट जाए

ड्राई शैंपू से बालों में कुछ ही देर में वॉल्यूम आ जाता है जिससे वे खिले-खिले लगते हैं। बालों से 10 से 12 इंच की दूरी से स्प्रे करें ताकि यह सभी जगह बराबर मात्रा में लगे। बालों को नीचे की तरफ करते हुए भी इसे स्प्रे करें इसके बाद हाथों से मसाज दें और फिर कॉम्ब कर लें। कोशिश करें की यह रूट्स पर भी लगे। इसे लगाने का तरीका कई ब्रांड्स वीडियोज के साथ भी बताते हैं, जिन्हें देखर स्टेप्स फॉलो कर सकती हैं। मार्केट में यह अलग-अलग ब्रांड्स में 200 एमएल क्वांटिटी में 450 रुपए से लेकर प्रोफेशनल रेंज में 3000 रुपए तक आते हैं। वर्किंग और लगातार ट्रैवल करने वालों के लिए यह खास है। ट्रैवल किट में आसानी से रख सकते हैं और जब चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ब्रांडेड शैंपू ही यूज करें। -मंजू गुप्ता, ब्यूटी एक्सपर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button